
PM Modi Birthday News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वेा जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क (पीएम मित्र पार्क) का भूमि पूजन करेंगे। इस सौगात से राज्य के 6 लाख किसानों को फायदा देगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस इवेंट को भव्य बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है।
यह भी पढ़ें-धार पीएम मित्र पार्क: 23,000 करोड़ निवेश प्रस्ताव, 3 लाख रोजगार के अवसर
दरअसल, पूरे देशभर में 7 पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक धार जिले में प्रस्तावित है। इसकी नींव रखने के लिए पीएम मोदी एमपी आएंगे। यह पार्क “फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और विदेश” की संपूर्ण वैल्यू चैन बनाएगा। किसानों से प्राप्त कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यही उत्पाद विदेशों तक जाएंगे।
पीएम पार्क के लिए देश की 91 कंपनियों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं और उन्हें 1,294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की अनुशंसा हो चुकी है। इन कंपनियों से अकेले 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 72,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। परियोजना पूर्ण विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुँचने का अनुमान है। यह केवल संख्या नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव होगा।
यह भी पढ़ें-PM Modi Purnia Visit : बीड़ी से लेकर मखाना तक, बिहार में PM मोदी की 15 बड़ी बातें
पीएम मित्रा पार्क की कुल 2158 एकड़ भूमि में से अब तक लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा किया जा चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। भूमि पूजन के बाद उद्योगों के निर्माण कार्य शुरू होने से निवेश का लाभ शीघ्र ही धरातल पर दिखाई देगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।