Dhar PM Mitra Park: MP के धार जिले में देश का पहला पीएम मित्र पार्क टेक्सटाइल निवेश का बड़ा केंद्र बन रहा है। अब तक ₹23,000 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव और 3 लाख रोजगार सृजन की संभावना। वर्धमान, ट्राइडेंट सहित कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि धार जिले के भैंसोला में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास होने से पहले ही राज्य को बड़ी सफलता मिली है। अब तक देश की 114 अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों से 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इनमें से 91 कंपनियों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं और उन्हें 1,294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की अनुशंसा हो चुकी है। इन कंपनियों से अकेले 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 72,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। परियोजना पूर्ण विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुँचने का अनुमान है। यह केवल संख्या नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव होगा।
पीएम मित्रा पार्क: प्रमुख निवेश प्रस्ताव
पीएम मित्रा पार्क में कई बड़ी कंपनियों ने निवेश करने की घोषणा की है। कुछ प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:
- वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड: 190 एकड़ भूमि पर ₹2000 करोड़ का निवेश
- जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड: 58 एकड़ भूमि पर ₹2515 करोड़ का निवेश
- एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड: 45 एकड़ भूमि पर ₹1300 करोड़ का निवेश
- ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी: 180 एकड़ भूमि पर ₹4881 करोड़ का निवेश
- ऑरा सिक्योरिटीज प्रा.लि.: 105 एकड़ भूमि पर ₹1204 करोड़ का निवेश
- बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रा.लि.: 75 एकड़ भूमि पर ₹981 करोड़ का निवेश
- नासा फाइबर टू फैशन प्रा.लि.: 30 एकड़ भूमि पर ₹472 करोड़ का निवेश
- डोनियर सिंथेटिक लि.: 20 एकड़ भूमि पर ₹220 करोड़ का निवेश
- महालक्ष्मी प्रोसेसिंग हाउस प्रा.लि.: 30 एकड़ भूमि पर ₹300 करोड़ का निवेश
- कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड: 8 एकड़ भूमि पर ₹134 करोड़ का निवेश
- नावकार टेकटेक्स लिमिटेड: 8 एकड़ भूमि पर ₹135 करोड़ का निवेश
अन्य प्रमुख निवेश करने वाली कंपनियां
पार्क में कई और कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। इनमें शामिल हैं:
- शार्मनजी यार्न्स प्राइवेट लिमिटेड: ₹836.70 करोड़
- सनातन पॉलिकॉट प्राइवेट लिमिटेड: ₹1000 करोड़
- सिद्धार्थ प्योरस्पन प्राइवेट लिमिटेड: ₹380 करोड़
- फैबियन टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड: ₹308 करोड़
- पासा पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड: ₹270 करोड़
- दादी मां फाइबर्स: ₹280 करोड़
- ओसीएम फ्लोरिंग प्राइवेट लिमिटेड: ₹250 करोड़
- सोनिया सिंथेटिक्स एलएलपी: ₹240 करोड़
- वंश टेक्नोफैब प्राइवेट लिमिटेड: ₹233 करोड़
- डोनियर रिटेल प्रा.लि.: ₹240 करोड़
- तनमय प्योर स्पन: ₹220 करोड़
- महाशक्ति टेक्सटाइल मिल्स: ₹202 करोड़
- जिनेन्द्रम टेक्सस्पिन प्राइवेट लिमिटेड: ₹200 करोड़
- जे.के. क्वालिटी कॉटन इंडस्ट्रीज: ₹180 करोड़
- लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रा.लि.: ₹155 करोड़
- मोहिनी एक्टिव लाइफ प्रा.लि.: ₹190 करोड़
- एल्पाइन टेक्सवर्ल्ड लिमिटेड: ₹140.04 करोड़
- टैनफैक अपैरल्स लिमिटेड: ₹125 करोड़
- महावीर स्पिनफैब प्राइवेट लिमिटेड: ₹125 करोड़
- रमेश टेक्सटाइल्स इंडिया प्रा.लि.: ₹115 करोड़
इसके अलावा कई अन्य कंपनियों ने ₹1 करोड़ से ₹100 करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं।
टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगा वैश्विक प्रतिस्पर्धा का लाभ
इन निवेशों से पीएम मित्रा पार्क में यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी। इससे मध्यप्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेगा।
भूमि आवंटन की तेज़ प्रक्रिया
पीएम मित्रा पार्क की कुल 2158 एकड़ भूमि में से अब तक लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा किया जा चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। भूमि पूजन के बाद उद्योगों के निर्माण कार्य शुरू होने से निवेश का लाभ शीघ्र ही धरातल पर दिखाई देगा।
रोजगार और विकास का नया केंद्र
धार जिले का पीएम मित्रा पार्क केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और मध्यप्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग नए आयाम हासिल करेगा।
यह भी पढ़ें
The Week Heritage Awards 2025: मध्यप्रदेश टूरिज्म को मिला 'गोल्डन बैनयन अवॉर्ड'
CM मोहन यादव बोले- 'भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, श्रीकृष्ण पाथेय से संस्कृति और विकास को नई दिशा'
