
Indore Truck Accident Video: 15 सितंबर, सोमवार शाम इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित कालानी नगर चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक बीच सड़क पर मौत बनकर दौड़ा। इस दौरान जो बीच में आया उसे रौंदता चला गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हैं। सोशल मीडिया पर इस भयावह मंजर का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां आग से जलते ट्रक के बीच एक युवक अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाने का प्रयास करता रहा।
हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई और ट्रक में फंसा एक युवक जलता रहा। यह मजंर इतना भयानक था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की, उल्टा इसका वीडियो बनाते रहे। लेकिन मौके पर मौजूद एक शख्स से रहा नहीं गया और उसने अपनी जान जोखिम में डाल दिया। वो जलते ट्रक के पास गया और युवक को आग से खींच लाया। इसके बाद पास खड़े लोगों ने भी हिम्मत जुटाई और अपनी शर्ट उतारकर आग बुझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें-Indore Truck Accident : भयावह मंजर देखने भोपाल से इंदौर जाएंगे अफसर, CM भी दुखी
इंदौर ट्रक हादसे के बाद सोशल मीडिया पर यूजर और कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। किसी ने कहा- इंदौर की सड़कों पर जानलेवा ट्रैफिक, अव्यवस्थित निर्माण, और बेतरतीब परिवहन व्यवस्था ने आम आदमी का जीवन खतरे में डाल रखा है। जवाबदेही शून्य है। जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे हैं। जनता सड़कों पर दम तोड़ रही है। किसी ने कहा- जिनका काम है वह सोते रहे और यह युवक जिंदगियां बचाता रहा।
चश्मदीदों के अनुसार- ट्रक ड्राइवर और हेल्पर दोनों नशे में थे। नो एंट्री होने के बाद भी ट्रक घुस गया। बताया जाता है कि पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका, उल्टा रफ्तार बढ़ा दी। कुछ देर बाद ट्रक के टायरों में आग लग गई और वह लगभग 1 किलोमीटर तक दौड़ते हुए बीच शहर में जा पहुंचा। इस दौरान ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया। कई वाहनों को भी चकनाचूर कर दिया।
देखें घटना का वीडियो…
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।