
Indore Ujjain Metro Project: इंदौर और उज्जैन के लोगों के लिए लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी उम्मीद अब जल्द हकीकत बनने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इंदौर-उज्जैन मेट्रो के लिए डीपीआर पेश कर दिया है। यह परियोजना करीब 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी और 45 किलोमीटर के ट्रैक पर 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
इंदौर से उज्जैन का वर्तमान यात्रा समय लगभग 2 घंटे है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन और रोजमर्रा के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस परियोजना को प्राथमिकता दी है। मेट्रो के शुरू होने से सफर केवल 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bhopal News: मध्यप्रदेश बनेगा हरित ऊर्जा का हब, UC बर्कले के साथ CMET की शुरुआत
मेट्रो इंदौर के लवकुश चौराहा से शुरू होकर उज्जैन रेलवे स्टेशन तक जाएगी।
इंदौर-उज्जैन मेट्रो के शुरू होने से यात्रियों को समय की भारी बचत होगी।
डीपीआर पेश होने के बाद, इंदौर और उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा जारी है। इसे अंतिम रूप देने में 1-2 सप्ताह का समय लगेगा। 2028 में होने वाले महाकुंभ तक इसे चालू करने की कोशिश की जा रही है। मेट्रो पूरी होने के बाद यह परियोजना न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि दोनों शहरों के आर्थिक और पर्यटन विकास में भी योगदान देगी।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर काफी कुछ होगा खास, जनता तक उपलब्धियां पहुंचाएगी सरकार
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।