"मैं सोनम और मुस्कान की आत्मा हूं...राजा रघुवंशी जैसा हाल कर दूंगी!" पत्नी की धमकी से डरा पति पहुंचा थाने

Published : Jun 20, 2025, 03:40 PM IST
 Murder warning or mind game

सार

Sonam-Muskan shadow returns?: "पत्नी बोली- मैं सोनम और मुस्कान की आत्मा हूं..." इंदौर के एक पति ने थर्राते हुए पुलिस से कहा– वो मुझे राजा रघुवंशी जैसा मारना चाहती है! जानिए क्या है अफेयर, धमकी और हत्या जैसी प्लानिंग का पूरा राज...

Sonam Muskan murder reference, husband police complaint: MP के इंदौर के बाबू मुराई कॉलोनी में रहने वाले प्रेम नारायण अठियां की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब उनकी पत्नी मानसी एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए बाहर निकलीं। पति ने सपोर्ट किया, 1.5 लाख का कर्ज लेकर पढ़ाई शुरू करवाई, लेकिन उसी दौरान रिश्ते दरकने लगे।

सीटी बस में मिला दीपक, फिर होटल रूम्स तक पहुंच गया रिश्ता?

प्रेम नारायण का आरोप है कि मानसी की मुलाकात सीटी बस में दीपक हरयाले नामक युवक से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। प्रेम के मुताबिक, दोनों ने होटलों में भी एक-दूसरे से संबंध बनाए।

कॉल डिटेल निकाली तो खुल गया राज, फिर आई डराने वाली धमकी

जब प्रेम ने पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई, तो उन्हें दीपक से लगातार बातों का पता चला। जब उन्होंने विरोध किया, तो पत्नी ने कहा –“तुम्हारा भी वही हाल करूंगी जो मुस्कान और सोनम ने किया था!” इस धमकी ने प्रेम को अंदर तक डरा दिया।

“मुझे माफ कर दे, जो चाहिए ले जाए, बस जिंदा छोड़ दे” – पति का दर्द

प्रेम का कहना है, "अगर मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो स्वेच्छा से चली जाए, लेकिन मुझे नुकसान न पहुंचाए। मैं अकेला हूं और बहुत डरा हुआ हूं।" उनका डर अब इतना बढ़ चुका है कि उन्होंने सीधे पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत, अब दीपक और पत्नी से भी होगी पूछताछ

प्रेम नारायण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब पत्नी मानसी व दीपक हरयाले से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि प्रेम की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

सोनम-मुस्कान केस की छाया में अब इंदौर का ये मामला…

सोनम और मुस्कान द्वारा अपने पतियों की हत्या के चर्चित मामलों ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अब इंदौर का यह केस उसी साये में खड़ा है, जिससे एक पति थर-थर कांप रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert