
Blood Ties Turn Deadly: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली कस्बे से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली पारिवारिक झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। गांव छिरारी में रहने वाले एक मामा ने अपने ही 28 वर्षीय भांजे की हत्या कर दी। आरोपी मामा ने रात में सोते हुए भांजे पर लोहे की सब्बल से वार कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, गोलू उर्फ गौतम प्रजापति रात के समय खाना खाने के बाद अपने घर के आंगन में पलंग पर सो गया था। तभी उसका मामा बबलू प्रजापति शराब के नशे में घर पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगा। गोलू ने डांटकर मामा को घर से भगा दिया। लेकिन यह बात बबलू को इतनी नागवार गुज़री कि उसने रात में वापस लौटकर गोलू के सिर और चेहरे पर सब्बल से दो-तीन बार वार किया।
गोलू की मां हल्ली बाई चीख सुनकर दौड़ती हुई पहुंची और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, आरोपी मामा बबलू वहां से फरार हो गया। गंभीर हालत में गोलू को पहले रहली स्वास्थ्य केंद्र और फिर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) सागर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बबलू प्रजापति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला सिर्फ गुस्से का नतीजा था या इसके पीछे कोई गहरा पारिवारिक मतभेद या संपत्ति विवाद भी था। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।