
अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है अजमेर के ब्यावर इलाके से चोरी हुए करीब 3 करोड रुपए के 580 चोरी आईफोन के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आईफोन चोरी करने वाले चोरों की एक छोटी सी गलती के कारण यह पूरा केस खुल गया और पुलिस को उनका सुराग लग गया , हालांकि फिलहाल तीन चोर पकड़े गए हैं जबकि 10 अन्य कर गायब है।
हाईटेक लॉक तोड़कर चुराए थे आईफोन
यह चोरी राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर इलाके में हाईवे से 25 अगस्त को हुई थी। 25 अगस्त की शाम को आईफोन और एक्सेसरीज से भरे हुए ट्रक का हाईटेक लॉक तोड़कर यह चोरी की गई थी। चोर अपनी लग्जरी कार से तुरंत उत्तर प्रदेश फरार हो गए थे। ब्यावर पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को यह वारदात हुई । उसके बाद 1 सितंबर को चोरों ने उत्तर प्रदेश में कासगंज इलाके में एक होटल में खाना खाया। होटल में चिकन खाने के बाद उन्हें यह चिकन इतना पसंद आया कि उन लोगों ने होटल के मैनेजर को टिप के तौर पर नया आईफोन ही दे दिया। मैनेजर एक बार तो घबरा गया , लेकिन बाद में उसने आईफोन लेकर रख लिया।
सिम डालते ही मच गया हड़कंप
मैनेजर सुनील कुमार ने नई आईफोन में सिम डाली, सिम एक्टिवेट होते ही कुछ घंटे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सुनील तक पहुंच गई । उनके साथ अजमेर पुलिस भी थी। पुलिस ने तुरंत सुनील को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो पता चला कि है मोबाइल फोन चोरी का है । सुनील ने पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराऐ, जिसमें कुछ लड़के उसे आईफोन गिफ्ट में देता हुआ दिख रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने 3 सितंबर को पुष्पेंद्र नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया और उससे काफी पूछताछ के बाद 1 अक्टूबर को दीपक नाम के दूसरे लड़के को गिरफ्तार किया गया । इन दोनों के अलावा अभी 10 लड़के फरार हैं। उनके पास बड़ी मात्रा में आईफोन है एसेसरीज है और लग्जरी कारें हैं।
50 हजार कीमत के कई आईफोन हुए चोरी
अजमेर पुलिस ने बताया कि फिलहाल सामान बरामद नहीं हो सका है लेकिन दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके अन्य साथियों के बारे में जांच पड़ताल चल रही है । उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पुलिस अधिकारियों ने बताया जो आईफोन चोरी हुए हैं वह आईफोन 13 , 14 मॉडल के हैं । अधिकतर की कीमत ₹50000 से ज्यादा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।