ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, हाथों में तख्तियां लेकर क्यों पहुंचे लोग...देखिए Video

पीएम मोदी के ग्वालियर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

PM Modi Gwalior visit: पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। राज्य के ग्वालियर में प्रधानमंत्री 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के ग्वालियर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

Latest Videos

एमपी में करीब 20 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन-शिलान्यास

राजस्थान के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर में मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ थे। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधान मंत्री ने दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। उन्होंने 1880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया। इन घरों को करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा।

पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखी। इन्हें 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही वह कैंपस में हॉस्टल और अन्य बिल्डिंग्स की आधारशिला रखा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखी। पीएम ने उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र सहित विभिन्न परियोजनाओं को भी समर्पित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ बीजेपी नेता और राज्य सरकार के मंत्रिगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

BJP ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 50-50 कैंडिडेट्स के नाम किए फाइनल, पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीईसी की मीटिंग में निर्णय

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल