इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी: एक का हाथ टूटकर हुआ अलग, कचरे में पड़ा था बच्ची का शव

Published : Oct 01, 2023, 02:29 PM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 02:30 PM IST
Major accident in Indore

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में छुट्टी के दिन रविवार को स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जहां बच्चों से भरी एक बस पलट गई। जिसके चलते कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर से छुट्टी के दिन रविवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक 15 स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें सभी बच्चे घायल हो गए। वहीं एक बच्चे का हाथ तो कोहनी से उखड़कर अलग हो गया। वहीं चार से पांच छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल मासूमों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मासूम की चीखें सुनकर लगी भीड़

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा इंदौर के महू-मंडलेश्वर मार्ग पर रविवार सुबह हुआ है। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मासूम की चीखें सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और आनन-फानन में सभी बच्चों को बस के अंदर से निकाला गया। वहीं खबर लगते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरूआती खबर के मुताबिक, इस घटना में फिलहाल किसी की जान नहीं गई है।

ग्वालियर में कचरे के ढेर में मिला लड़की का शव, आंखों पर बंधी थी पट्टी

वहीं दूसरी घटना ग्वालियर की है, जहां रविवार सुबह तेंदुलकर रोड इलाके में एक बिल्डिंग के पास साल की लड़की का शव पड़ा मिला। लड़की का शव कचरे के ढेर में पड़ा था और उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले देखा और घटना की सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया है। हालांकि अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। यह मामला हत्या या आत्महत्या का हो सकता है। मौत के बाद शव को कचरे में फेंका होगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद