कत्ल 2, कातिल और तरीका 1: रसगुल्ले खाकर कत्ल करने वाला तांत्रिक निकला सुपारी किलर! खुला चौंकाने वाला रहस्य

Published : Jul 23, 2025, 10:54 AM IST
MP double murder case

सार

MP Double Murder Mystery: जबलपुर-कटनी में एक तांत्रिक जो बना सुपारी किलर! पहले ढाबा संचालक को गोली मारी, फिर महिला की हत्या कर रसगुल्ले खाए और जेवर लूटकर भागा। पुलिस ने 7 महीने बाद खोला चौंकाने वाला राज, हत्यारा निकला शातिर बहुरूपिया!

Jabalpur Katni Serial Killer: मध्य प्रदेश की क्राइम डायरी में इस बार एक ऐसा केस दर्ज हुआ है, जिसने तंत्र-मंत्र, सुपारी किलिंग और लूट-तीनों को एक साथ जोड़ दिया। दो अलग-अलग जिलों कटनी और जबलपुर में हुए दो मर्डर, और दोनों का मास्टरमाइंड निकला एक ही आदमी शैलेन्द्र पांडे, जो कभी खुद को तांत्रिक बताता था तो कभी पैसे लेकर हत्या करने वाला किलर बन जाता था।

हत्या नंबर 1: महिला को गोली मारी, फिर खाए रसगुल्ले 

17 जुलाई 2025 को कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में नीतू जायसवाल की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी शैलेन्द्र पांडे ने हत्या के बाद न सिर्फ महिला के सोने-चांदी के जेवर लूटे, बल्कि घर में रखे रसगुल्ले खाकर फरार हो गया। नीतू के पति जबलपुर की डिफेंस फैक्ट्री में नौकरी करते हैं और अक्सर बाहर रहते थे, इसी का फायदा उठाकर यह वारदात की गई।

जेवर लेकर पहुंचा दोस्त के पास, खोला दूसरा राज 

हत्या के बाद शैलेन्द्र ने जेवर लेकर जबलपुर के सिहोरा तहसील के खितौला में रहने वाले लल्लू चक्रवर्ती के पास जाकर उन्हें छिपा दिया। जब पुलिस ने शैलेन्द्र को पकड़ा और पूछताछ की, तब एक और खौफनाक खुलासा हुआ-5 दिसंबर 2024 को ढाबा संचालक मलखे चक्रवर्ती की हत्या भी उसी ने की थी।

 

 

हत्या नंबर 2: 50 हजार में ली सुपारी, मार दी गोली

लल्लू चक्रवर्ती और मलखे चक्रवर्ती पड़ोसी ढाबा व्यवसायी थे, जिनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। लल्लू ने मलखे को रास्ते से हटाने के लिए शैलेन्द्र को ₹50,000 की सुपारी दी। 5 दिसंबर की शाम शैलेन्द्र पिस्तौल लेकर मलखे के घर गया, उसे बाहर बुलाया और गोली मार दी।

कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सका तांत्रिक हत्यारा 

कटनी पुलिस की तफ्तीश के बाद शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया और लल्लू चक्रवर्ती को भी साजिश में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया। अब जबलपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर काम कर रही है ताकि खितौला मर्डर केस में भी आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार