साहब! मेरे बच्चों को मां लौटा दो…भयाहू को लेकर भाग गया जेठ, बिलखते पति ने लगाई गुहार

Published : Jul 23, 2025, 10:19 AM IST
Shivpuri jeth bhabhi kidnapping

सार

Jeth Bahu Kidnap Drama: एमपी के शिवपुरी में चौंकाने वाला मामला! पत्नी को चाकू की नोंक पर अगवा कर ले गया उसका जेठ। तीन बच्चों का बाप पति थाने में रोता रहा—बोल पड़ा "मेरी दुनिया उजड़ गई!" रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर गया ये कांड।

Shivpuri Jeth Bhabhi Kidnapping: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत और रिश्तों की बुनियाद को झकझोर कर रख दिया है। यहां बदरवास थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी को उसका ही ममेरा भाई चाकू की नोंक पर अगवा कर ले गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला तीन बच्चों की मां है, और जेठ भी दो बच्चों का पिता है।

थाने में फूट-फूटकर रोया पति, बच्चों को लेकर पहुंचा इंसाफ मांगने 

पीड़ित पति दीवानलाल केवट पेशे से पेट्रोल पंप पर चौकीदार है। उसने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई की रात वह ड्यूटी पर गया था, तभी उसका ममेरा भाई मनोज केवट घर आया और चाकू की नोंक पर उसकी पत्नी अनीता (35) को अगवा कर ले गया। अगले दिन जब घर लौटा, तो उसकी दुनिया ही उजड़ चुकी थी। वह तीन मासूम बच्चों को गोद में लेकर थाने पहुंचा और कहा– "साहब, मेरी पत्नी को बचा लो… बच्चे रो-रो कर बेहाल हैं।"

कैश, गहने और घर की जमा पूंजी भी ले गया आरोपी 

मनोज केवट न केवल महिला को अगवा कर ले गया, बल्कि साथ में 30,000 रुपये की मजदूरी, 27,000 रुपये की पेट्रोल पंप सिलक, चांदी की करधौनी, चैन और पायल भी ले गया। इससे साफ है कि यह केवल अपहरण नहीं, बल्कि सोच-समझकर की गई साजिश थी।

पहले अपनी पत्नी को भगाया, अब भाई की पत्नी पर डाली बुरी नजर 

जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज ने पहले अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे मायके भगा दिया। इसके बाद वह दीवानलाल के घर आया और कहा कि अब वह अनीता को पत्नी बनाकर रखेगा। यह सुनकर दीवानलाल भड़क गया, लेकिन बात वहीं खत्म नहीं हुई। आरोपी ने पहले धमकी दी, फिर घटना की रात अनीता को उठा ले गया।

हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की तलाश 

दीवानलाल को आशंका है कि मनोज उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया है और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार