
जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पुलिस विभाग पर सवाल खड़े करता है। यहां एक थाना प्रभारी यानि टीआई ने इस कदर आतंक मचाया कि लोग देखते रह गए। अधिकारी ने तोड़फोड़ मचाते हुए दस से ज्यादा कारों के शीशे तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस अफसर ने यह हरकत की है।
छिंदवाड़ा के चौरई में टीआई है आरोपी पुलिस वाला
दरअसल, यह मामला जबलपुर के थाना बरेला स्थित गौर चौकी के आकर्ष एनक्लेव कॉलोनी का है। शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि जिस पुलिस अधिकारी ने यह आतंक मचाया है वो, जबलपुर का नहीं है। वह छिंदवाड़ा के चौरई में पदस्थ है। जिसका नाम संजय भलावी है, जो चौरई पुलिस थाने का टीआई है। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक किसी पुलिस अफसर का कोई बयान नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
कांस्टेबल चिल्लाते रहे और टीआई करता रहा आंतक
बता दें कि आरोपी संजय भलावी ने जिस वक्त पत्थर से कारों के शीशे तोड़े उस दौरान वो पुलिस की वर्दी में नहीं था। यानि सिविल यूनिफार्म में था। अब पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस बात पर उसने यह तोड़फोड़ मचाई। वह जिस वक्त कारों के शीशे तोड़ रहा था तो पीछे से कांस्टेबल सर...सर कहकर पुकार रहे थे, यानि वह मना करते रहे, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी भी नहीं सुनी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।