
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से खबर है। जिले के राशमी थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान बड़ी घटना घटित हुई है। इस घटना के बाद दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। अब उसने मुकदमा दर्ज कराया है । आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया गया है । बाकी अन्य लोग फरार हैं फिलहाल शादी रोक दी गई है।
दुल्हन को गिफ्ट देने स्टेज पर चढ़ा और...
राशमी थाना क्षेत्र में रहने वाले दुल्हन के भाई विशाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी भीलवाड़ा जिले में रहने वाले महेंद्र सेन के साथ हो रही थी। बहन कृष्णा और जीजा महेंद्र स्टेज पर थे। लोग बाग उन्हें उपहार दे रहे थे और उनके साथ स्टेज पर फोटो खींच रहे थे। शादी का समारोह आराम से चल रहा था। लेकिन इसी दौरान स्टेज पर भगदड़ मच गई और कुछ देर बाद ही जीजा महेंद्र को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
शिक्षक ने स्टेर पर चाकू से दूल्हे पर कर दिया अटैक
महेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके होने वाली पत्नी कृष्णा का विवाद पिछले 2 साल पहले शंकर लाल नाम के एक शिक्षक के साथ हुआ था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए शंकर लाल मौका तलाश रहा था । उसे कोई मौका नहीं मिला तो उसने कृष्ण की शादी में ही बवाल करने की तैयारी कर ली । उसने शादी में कृष्णा को उपहार दिया और कृष्णा के सामने ही महेंद्र को चाकू से हमला कर दिया । चाकू से वार करने पर महेंद्र के कंधे और सर में चोट लगी है। गनी मत रही साफा होने के कारण चाकू ज्यादा अंदर तक नहीं गया वरना मौत हो सकती थी। इस घटना के बाद महेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीन-चार दिन वह अस्पताल में भर्ती रहा और अब अवकाश मिलने के बाद उसने मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।