MP Indore News: हरी चूड़ी, साड़ी, दुल्हन की तरह मेकअप, इंदौर में फंदे पर लटका मिला 22 वर्षीय छात्र का शव, आंखों पर बांध रखी थी पट्टी

Published : May 19, 2024, 06:51 PM ISTUpdated : May 19, 2024, 07:32 PM IST
MP raisen news

सार

इंदौर में शनिवार (18 मई) की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव उसके रूस से बरामद किया गया। घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र के शांति नगर की है।

इंदौर क्राइम। इंदौर में शनिवार (18 मई) की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव उसके रूस से बरामद किया गया। घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र के शांति नगर की है। पुलिस को उसका शव साड़ी में लिपटा हुआ, छत के पंखे से लटका हुआ मिला, उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। रहस्यमय तरीके से दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि उसकी मौत आत्महत्या से हुई या हत्या से।

कथित तौर पर खतरनाक कदम उठाने से पहले युवक ने दुल्हन की तरह कपड़े पहने, साड़ी और लिपस्टिक लगाई। दोनों हाथों में हरी चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाई। अनुमान है कि उनकी मौत दो दिन पहले हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रायसेन निवासी पुनीत दुबे के रूप में हुई है। वह पिछले तीन साल से इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं। उसका रूममेट बाहर था और वह पिछले सप्ताह से अकेला रह रहा है। पुनीत के पिता त्रिभुवन दुबे ने खुलासा किया कि पुनीत ने आखिरी बार दो दिन पहले अपनी मां से बात की थी और वह अच्छा लग रहा था।

पुनीत के पिता का छलका दर्द

पुनीत के पिता त्रिभुवन दुबे ने कहा कि हमने उसे परेशान नहीं किया।  यह सोचकर कि वह कोचिंग कक्षाओं में व्यस्त होगा। हालांकि, जब हमने एक दिन बाद उसे फोन करने की कोशिश की, तो हम कनेक्ट नहीं कर सके और उसका मोबाइल बंद हो गया। फिर हमने हॉस्टल को फोन किया और कर्मचारी जांच करने गए। वे उसे मरा देखकर स्तब्ध रह गए।

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert