RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, 12वीं के रिजल्ट की आ गई तारीख

Published : May 19, 2024, 05:46 PM ISTUpdated : May 19, 2024, 06:42 PM IST
Rajasthan Board 12th Result 2024

सार

राजस्थान के लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कल 20 मई को राजस्थान बोर्ड भी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है । दोपहर करीब 12 बजे एक साथ आर्ट्स , साइंस और कॉमर्स विषय का परिणाम जारी किया जाएगा।

अजमेर. सीबीएसई के बाद अब राजस्थान बोर्ड भी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है । अजमेर से यह परिणाम कल दोपहर में जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है । यह पहली बार है कि एक साथ आर्ट्स , साइंस और कॉमर्स विषय का परिणाम जारी किया जाएगा। इन परीक्षाओं में करीब 8 लाख बच्चे शामिल हुए हैं। इससे पहले सिर्फ एक बार कोरोना काल मे बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया गया था।

राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां कर सकते हैं चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि कल दोपहर में 12:15 बजे विभाग की वेबसाइट पर यह परिणाम जारी कर दिया जाएगा । सभी छात्र अपने रोल नंबर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे

जानिए राजस्थान बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

12वीं रिजल्ट के बाद इसी सप्ताह के अंत में दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी जारी करने की तैयारी चल रही है। इस परीक्षा में भी करीब 10 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए हैं । बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को पिछले कुछ सालों से शिक्षा मंत्री जारी करते हैं, इस बार भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकते हैं।

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा

राजस्थान में वर्तमान में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है । सोमवार 20 मेंई से शुरू हुआ यह अवकाश 20 जून तक जारी रहने वाला है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert