
Jabalpur woman abuse case: बीमार पति की मजबूरी और परिवार की चिंता ने एक महिला को उस दरिंदे के चंगुल में पहुंचा दिया, जो "सहारा देने" के बहाने उसकी जिंदगी तबाह कर गया। अधारताल थाना क्षेत्र की इस महिला ने अब साहस जुटाकर अपने साथ हुए सालों के अत्याचार की पूरी दास्तां उजागर की है।
32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में जब उसके पति गंभीर रूप से बीमार थे और घर की हालत खराब थी, तब उसकी मुलाकात मोहम्मद शमीम उर्फ शानू खान से हुई। आरोपी ने मदद का नाटक कर महिला को भरोसे में लिया और फिर एक दिन अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया। जब महिला ने विरोध किया, तो उसने धमकी दी कि वह समाज में उसकी इज्जत को खत्म कर देगा। डर और लोकलज्जा के कारण महिला चुप रही। लेकिन यहीं से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण का सिलसिला। आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया और यहां तक कि उसे दो बार गर्भपात करवाने पर मजबूर किया।
पीड़िता का कहना है कि अब आरोपी की नजर उसकी नाबालिग बेटी पर पड़ने लगी थी। वह बार-बार महिला से कहने लगा कि बेटी को घर में अकेला छोड़कर जाया करे। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने फिर उसे बदनाम करने की धमकी दी। यहीं पर महिला को उसकी घिनौनी मानसिकता का एहसास हुआ।
काफी हिम्मत जुटाकर महिला अधारताल थाना पहुंची और शमीम उर्फ शानू खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी अब फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य बातों का पता चल पाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।