-1679233420435.jpeg)
झाबुआ (jhabua news). दर्दनाक हादसे की खबर मध्यप्रदेश के झाबुआ शहर से सामने आई है। शनिवार की देर रात हुए इस हादसे में चार युवकों की जान चली गई है। हादसा इतना भीषण था कि जिस वाहन में वे सवार थे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक्सीडेंट स्पाट से आरोपी ट्रक ड्राइवर अपना वाहन लेकर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश की शुरू। घटना शहर के कल्याणपुरा के काकडकुंआ मार्ग की है।
सामने से आ रहे वाहन ने मारी जोरदार टक्कर
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात कल्याणपुरा से एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक प्रोग्राम अटैंड करने के बाद अपने गांव काकड़कुआं लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे काकड़कुआं रास्ते पर सामने से आ रहे एक बड़े वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जहां मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गई वहीं उसमें सवार 4 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान माइकल पागरी, चैन सिंह टिटिया सिंह और राजू पागरी के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए हॉस्पिटल में रखवाया। चारों मृतक एक ही बाइक में सवार थे।
चीख पुकार सुन पहुंचे लोग, नजारा देख हो गए सन्न
हादसा इतना भीषण था बाइक सवार के बड़े वाहन से टकराने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घायल युवक वहां पड़े दर्द में कराहने लगे। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। उनकी आंखों के सामने चार लोग खून से लथपथ वहां पड़े थे। ग्रामीणों ने तुरंत उनकी मदद करते हुए 108 को फोन लगाया, इसके साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। वहीं एक्सीडेंट करने वाला वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो चुका था।
शादी वाले घर में पसरा मातम
पुलिस ने बताया कि मृतको में एक युवक जिसकी पहचान टिटिया सिंह के रूप में हुई है। उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी। घरवालें तो उसकी शादी की तैयरियों में लगे हुए थे। रविवार के दिन से शादी के रस्मों की शुरूआत होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही मातम वाली खबर पहुंच गई। जिस घर में दुल्हन लाने की तैयारियां की जा रही थी वहीं आज के दिन बेटे की अर्थी सजाई गई। नजारा देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।