
अलीराजपुर. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हो गया है। वह एक शादी समारोह में आई थी। शुक्रवार अलसुबह जब वह शौच के लिए गई थी। रास्ते में उसे दो लड़कों ने पकड़ लिया और बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। लौटकर पीड़िता ने घरवालों को पूरी घटना बताई, इसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
ऐसे हुआ गैंगरेप
मामला एमपी के अलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र का है। यहां शादी में आई तीन लड़कियां अलसुबह 4 बजे शौच के लिए शादी वाले घर से कुछ दूरी पर गई, वहां रास्ते में कुछ लड़कों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दो लड़कियां तो भाग निकली, लेकिन एक लड़की को दो लड़कों ने पकड़ लिया। फिर उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को रोते रोते अपने साथ हुई घटना बताई।
जिला चिकित्सालय किया रेफर
बेटी को लेकर मां अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने नाबालिग की स्थिति को देखकर प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।