
मध्यप्रदेश के कटनी जिले को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास की सौगात दी है। बड़वारा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 230 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है और कटनी अब नए दौर की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कटनी जिले के आदिवासी क्षेत्रों के लिए 234 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है। इसमें सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, जलाशयों की मरम्मत और शिक्षा से जुड़े कई काम शामिल हैं।
सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिवस पर पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कर किसानों और युवाओं को नई सौगात दी है। इससे 6 लाख कपास उत्पादक किसानों को लाभ और करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update : लखनऊ समेत 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, तापमान में गिरावट
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर 4 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, जिनमें से एक कटनी में होगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए माइनिंग कॉन्क्लेव से जिले में 56 हजार करोड़ का निवेश आया है। यहां कोयला, लाइमस्टोन, क्रिटिकल मिनरल्स और सोने की संभावनाएं कटनी को कनकपुरी बनाएंगी।
सीएम यादव ने कटनी में 2 सांदीपनि विद्यालयों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों की सुविधाएं इतनी आधुनिक हैं कि निजी स्कूल भी देखकर दंग रह जाते हैं। पहले जिन सुविधाओं की कल्पना मुश्किल थी, आज वे बच्चों को गांव और कस्बों में उपलब्ध हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोग स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। छोटे दुकानदारों और व्यापारियों से खरीदारी कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं। उन्होंने नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की।
सीएम यादव ने कहा कि सरकार गरीब और महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे, जिसे आगे बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा। वहीं, टॉपर छात्राओं को स्कूटी और बोर्ड परीक्षा में 75% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 'पति की 2 गर्लफ्रेंड-मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, दर्दभरा नोट लिखकर डॉ. की पत्नी ने किया सुसाइड
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।