Rescue video: नर्मदा नदी में लोग लगा रहे थे डुबकी, अचानक बढ़ा पानी तो करने लगे त्राहिमाम, रेस्क्यू कर बचाई सबकी जान

Published : Apr 09, 2023, 05:27 PM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 05:44 PM IST
accident in Narmada river

सार

मध्यप्रदेश के खंडवा शहर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रविवार के दिन नर्मदा नदी में डुबकी लगा रहे भक्त अचानक से बढ़े वाटर लेवल के चलते चट्टानों में फंस गए। गनीमत रही की समय पर मदद पहुंचने से सबकी जान बच पाई। देखिए बचाव का VIDEO

खंडवा (khandwa). मध्यप्रदेश के खंडवा जिले स्थित ओमकारेश्वर शहर के नागर घाट स्थित एक बड़ा हादसा होते बच गया। दरअसल यहां नदीं में अचानक जलस्तर बढ़ने से 2 दर्जन से अधिक लोगों की जान आफत में बन आई थी। हालांकि प्रशासन के अलर्ट रहने के चलते तुरंत रेस्क्यू मिशन जारी कर सभी लोगों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मांधात पुलिस मौके पर पहुंची।

नर्मदा नदी में डुबकी लगा रहे थे लोग, अचानक बढ़ा पानी

दरअसल रविवार का दिन होने के चलते नदी में नहाने के लिए कई लोग पहुंचे हुए थे। पानी का लेवल भी कम था लोग इन्जॉय कर रहे थे लेकिन तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तो नदीं में तैर रहे लोगों के बीच खलबली मच गई लोग किनारों की और भागने लगे। लेकिन इस दौरान भी करीब दो दर्जन युवा नदी से निकलने के बजाए चट्टान पर खड़ें हो गए। जिनको करीब 20 मिनट बाद रेस्क्यू टीम ने चट्टान से उतार नाव के सहारे किनारे पर लाए।

एचएचडीसी ने डैम से नदी में छोड़ा पानी

लोगों ने बताया कि यहां बिजली बनाने के लिए नर्मदा नदी में ओमकारेश्वर डैम बनाया गया है, जिसके चलते हर दिन बिजली बनाने वाली एचएचडीसी कंपनी द्वारा 11 बजे पानी छोड़ा जाता है। पानी छोड़ने से पहले हूटर बजा कर जानकारी दी जाती है रविवार के दिन ऐसा करने के बाद पानी छोड़ दिया गया। पर बाहर से आए लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी और वे लोग बढ़े हुए पानी में फंस गए।

तुरंत चलाया गया रेस्क्यू मिशन, बची सबकी जान

हालांकि नदी घाट के आस पास मौजूद लाइफ गार्ड ने तुरंत एक्शन लेते हुए नांव ले मदद के लिए निकल गए और फंसे हुए लोगों के बीच पहुंच लाइफ जैकेट और रस्सा दिया फिर लोगों को निकालकर सुरक्षित किनारे पर लाए। रेस्क्यू टीम ने 30 मिनिट में ही मिशन पूरा कर लिया। पानी में फंसे लोग किनारे पर आकर राहत की सांस ली। वहीं पूरी घटना क्रम में सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने पानी छोड़ने से पहले हूटर बजाया था।

इसे भी पढ़े- Watch Viral Video: नर्मदा नदी में पैर रखा और चमत्‍कार...पानी पर चलकर आराम से नदी पार कर गई बुजुर्ग महिला

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर