
Bhopal Metro Inaugurated ON Today : 'बधाई हो भोपाल' अब हम भी मेट्रो वाले, सोशल मीडिया पर अब हर भोपाली यह स्टेटस लगा रहा है। 20 दिसंबर भोपाल के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज शनिवार को झीलों की नगरी की एक और पहचान हो जाएगी। अब हम भी मेट्रो में सफर करेंगे। यानि साफ तौर पर कहें तो आज से राजधानी भोपाल मेट्रो सिटी कहलाएगा। जिसकी आधिकारिक घोषणा के बाद भोपाल में मेट्रो दौड़ेगी। तो आइए जानते हैं इसका रूट क्या होगा, कितना किराया लगेगा और इसकी टाइमिंग क्या रहेगी। भोपाल मेट्रो की सारी डिटेल पाइंट्स में जानते हैं...
दरअसल, आज शाम 4 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम डॉ. मोहन यादव हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भोपाल मेट्रो में सुभाष नगर से एम्स तक दौड़ना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री और सेंट्रल मिनिस्टर के साथ राज्य के कई मंत्री-विधायक इसमें सफर भी करेंगे। बता दें कि इसका उद्घाटन समारोह शहर के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर यानी मिंटो हॉल में होगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।