MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!

Published : Dec 18, 2025, 04:04 PM IST
mp ladli behna yojana 1500 rupaye update

सार

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की राशि अब 1500 रुपए से बढ़ाकर सीधे 5000 रुपए तक करने की चर्चा है। सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर बयान दिया है कि वह आगे चलकर तीन नहीं, 5 हजार रुपए देने वाले हैं।  आइए जानते हैं क्या पूरा मामला…

मध्य प्रदेश सरकार राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत 1500 रुपए हर महीने दे रही है। पहले यह राशि 1250 थी, जिसे 250 रुपए बढ़ाकर दिवाली पर 1500 रुपए किया गया। सरकार बहनों के खाते में भेजी जाने वाली राशि को लगातार बढ़ा रही है। अब सीएम मोहन यादव के एक बयान से चर्चा होने लगी हैं कि क्या लड़ली बहनों 5 हजार रुपए मिलेंगे। आइए जानते हैं क्या सरकार सच में 3 की जगह पांच हजार राशि को बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

सीएम ने कहा-हम लाड़ली बहनों को देंगे 5 हजार

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना की राशि में भविष्य में और भी बड़ी बढ़ोतरी की जाएगी। सीएम ने कहा विपक्ष जहां लाड़ली बहनों 3000 रुपए देने की बात कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार आगे चलकर 3 क्या 5 हजार रुपए महीने की सहायता देगी।

एमपी में होगी ढाई लाख सरकारी पदों की भर्ती

सीएम ने कहा-सरकार के पास 2047 तक का रोडमैप तैयार है। सीएम ने कहा-सरकार एक साल के अंदर 1 लाख तो पांच साल के अंदर ढाई लाख सरकारी पदों की भर्ती करेगी। जब विपक्ष ने सवाल किया यह कब तक तो मुख्यमंत्री ने कहा-हमारे पास संकल्प पत्र के मुताबिक, सभी वादों को पूरा करने के लिए 2028 तक का समय है।

शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी यह योजना

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी, जिसके तहत मार्च 2023 से 1000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि के साथ योजना शुरू की थी। सितंबर 2023 से 1,250 रुपये मासिक आर्थिक सहायता जी जाने लगी। वहीं इसी साल दिवाली पर 250 रुपए बढ़ाकर इसे 1500 रुपए कर दिया। लाडली बहना योजना का लाभ 18 से 60 साल की उम्र की विवाहित या तलाकशुदा महिलाओं को ही मिल रहा है।

लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3000

शिवराज सिंह ने ऐलान किया था कि 2028 तक बहनों को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। अब चर्चा है कि 2027 में होने वाले निकाय चुनावों से पहले लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाकर 3 हजार किया जा सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कह चुके हैं कि यह राशि चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे बढा़ई जाएगी। 

कब होंगे लाड़ली बहना के नए रजिस्ट्रेशन

वहीं प्रदेश में कई महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए द्वारा रजिस्ट्रेशन कब होंगे। हालांकि अभी तक लाडली बहना योजना 2.0 को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। नए रजिस्ट्रेशन 2023 के बाद से ही बंद पड़े हैं।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे
Bhopal Weather Today: भोपाल में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, 18 के बाद और सताएगी सर्दी