
Bhopal Weather Update Today 18 December: दिसंबर का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है और ठंड ने अब अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। पूरे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच, मध्यप्रदेश के लिए मौसम विभाग ने तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में भी कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ने का अनुमान है। ठंडी हवा और आर्द्रता के चलते मौसम ठंडा रहेगा।
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। वहीं, आर्द्रता 55% रहने का अनुमान है। दिन में राजधानी भोपाल का मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रह सकती है।
18 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। बता दें कि भोपाल में 25 साल बाद यह पहला मौका है, जब दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम बना हुआ है। 18 दिसंबर के बाद रात के तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ठंडी हवाएं थोड़ी कमजोर पड़ी हैं, जिससे अगले दो दिन तक मध्य प्रदेश में शीतलहर से थोड़ी राहत रहेगी। 20 दिसंबर के बाद राज्य में कड़ाके की सर्दी का नया दौर शुरू होगा। इस दौरान रात के साथ ही दिन में भी कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में तापमान 5.2 डिग्री के आसपास है। इसके बाद राजगढ़ में पारा 5.6 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर, उज्जैन में 9.8 डिग्री, दमोह में 9 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री, खजुराहो में 8.2, मंडला में 8.5, नरसिंहपुर में 9 डिग्री, रीवा में 7.3 डिग्री, सतना में 9.6, डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।