लाड़ली बहना की हुई पिटाई तो शिवराज ने बुलाया सीएम हाउस, समीना ने सुनाई दर्द भरी कहानी

Published : Dec 09, 2023, 05:05 PM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 06:04 PM IST
sameena b

सार

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में जिन लाड़ली बहना की वजह से भाजपा की बंपर जीत हुई है। उसी लाड़ली बहना को भाजपा में वोट देना भारी पड़ गया है। क्योंकि उसकी इसी बात ये खफा देवर ने भाभी की जमकर पिटाई कर दी।

सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक लाड़ली बहना की पिटाई का मामला सामने आ रहा है। ये महिला लाड़ली बहना सहित भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेती है। इसी कारण उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को वोट दिया है। यही बात जब उन्होंने घर में बोल दी तो उनके देवर ने अपनी ही भाभी की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में शिकायत करने महिला थाने पहुंची तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद वे अपने पिता के साथ कलेक्टर के पास पहुंची, तब जाकर उनकी शिकायत दर्ज हुई। लाड़ली बहना की पिटाई की खबर सुनते ही शिवराज सिंह चौहान ने समीना बी को सीएम हाउस बुलाया, वहां पर महिला ने अपने साथ हुई घटना की दर्द भरी कहानी सुनाई। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।

लाड़ली बहना का लाभ ले रही महिला

मामला सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा हसन का है। यहां समीना पति बबलू लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं। उन्होंने इसी के चलते विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही वोट दिया, ये बात जब उन्होंने अपने देवर के सामने बोल दी तो वह आग बबूला हो गया और उसने बिना कुछ सोचे समझे अपनी भाभी की पिटाई कर दी।

पिता को लेकर पहुंची समीना बी

समीना ने पहले अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची। लेकिन वहां किसी ने महिला की कोई बात नहीं सुनी, इस कारण वह अपने पिता रईस के पास गई और उन्हें लेकर वह सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां प्रशासनिक अधिकारियों को उसने अपने साथ हुई पिटाई के बारे में बताया। तब जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

शासन की योजना से चल रहा घर

महिला ने बताया कि उसे लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। इसी के साथ शासन की अन्य योजनाओं के तहत उसके बच्चों को भी लाभ मिल रहा है। म​हिला का कहना है कि शासन की योजना से ही उसका घर चल रहा है। इसी कारण उसने भाजपा को वोट दिया। लेकिन यही बात उसके देवर को ठीक नहीं लगी और उसने जमकर पिटाई कर दी।

 

 

सीएम ने दिया आश्वासन

इस घटना की जानकारी मिलने पर स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने महिला को सीएम हाउस बुलाया और आश्वासन दिया कि उसके साथ इस प्रकार की घटना नहीं होगी। इस दौरान महिला ने भी कहा कि वह हमेशा भाजपा को वोट देगी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert