Ladli Behna Yojana: खुशखबरी! 10 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे इतने रुपए

Published : Jan 08, 2025, 05:21 PM IST
ladli behna yojana

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 10 जनवरी को पैसे आएंगे। आइए, आपको बताते हैं कि इस योजना का पहला किस्त कितना होगा। 

डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में लाडली बहन योजना के तहत नए साल पर महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे। प्रदेश सरकार नए साल पर 10 जनवरी को महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर करेगी। इसके लिए सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

शाम 6 बजे तक करना होगा ये काम 

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि आज यानी कि 8 जनवरी को सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच ई-पेमेंट और हितग्राहियों के खाते में राशि डालने संबंधित सारी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करनी होगी। सरकार की तरफ से ऐसा करने को इसलिए कहा गया है ताकि 10 तारीख को बिना परेशानी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो सके।

क्या है इस योजना का उद्देश्य? 

लाडली बहन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय मदद प्रदान करना है, ताकि वे अपने परिवार की भलाई और अपनी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि उनके बैंक खातों में डाली जाती है। इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सामाजिक स्थिति को सशक्त करना है। इस योजना का फायदा उन महिलाओं को लाभ मिलेगा, जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं और जिनकी वार्षिक आय एक निर्धारित सीमा से कम हो।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में संत की अद्भुत तपस्या: 18 साल से गंगा की गोद में जल रही रहस्यमयी जोत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार