
भोपाल। रविवार, 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्योपुर जिले में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1541 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
कार्यक्रम मेला ग्राउंड, श्योपुर में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 460.40 करोड़ रुपये के नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों (Self Help Groups) की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की सीसीएल राशि के चेक सौंपेंगे। यह राशि एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों को दी जाएगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आर्थिक सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। इनमें शामिल हैं:
इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग तक विकास और सहायता पहुंचाने के अपने लक्ष्य को मजबूत कर रही है।
श्योपुर में आयोजित यह कार्यक्रम विकास, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल से न केवल लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण और सामाजिक उत्थान की नई राहें भी खुलेंगी।
यह भी पढ़ें
Madhya Pradesh Travel Mart 2025: पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए युग की शुरुआत
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।