MP के Sidhi और Shahdol जिले में मतदान का बहिष्कार, जानिये क्यों नाराज हैं ये लोग

Published : Apr 19, 2024, 01:05 PM ISTUpdated : Apr 19, 2024, 01:17 PM IST
no voting

सार

जहां देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 

सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी और शहडोल सीट से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने सुबह 7 बजे से लेकर अभी तक एक भी वोट नहीं डाला है। क्योंकि उनकी अभी तक मुख्य मांग ही पूरी नहीं हुई है।

नहीं बना आज तक पुल

दरअसल शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार की ग्राम पंचायत गोडिन बूडा के ग्रामीणों ने 19 अप्रैल को मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया। यहां पोलिंग बूथ क्रमांक 64 में सुबह से अभी तक 5 वोट ही डले हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत खम्हीडोल में ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से मतदान का बहिष्कार किया है। यहां बूथ क्रमांक 77 पर एक भी वोट नहीं डालने की जानकारी आ रही है। ग्रामीणों की लंबे समय से रोड की मांग है। लेकिन आज तक रोड नहीं बनने के कारण ग्रामीण काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वोट डालने से इंकार कर दिया है।

सीधी में भी नहीं डला एक भी वोट

सीधी जिले के आदिवासी गांव में ग्रामीणों ने वोट डालने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ये मामला सीधी जिले के गांव मेडरा का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे सरकार चुनने, देखें तस्वीरें

6 सीटों पर मतदान

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी में मतदान हो रहा है। मतदाताओं में गजब का उत्साह भी नजर आ रहा है। वे जोरशोर से मतदान करने पहुंच रहे हैं। युवाओं के साथ ही महिला पुरुष और बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : 21 किलोमीटर दौड़कर वोट देने पहुंचा IRS अफसर, साइकल चलाकर पहुंचा बेटा

यह भी पढ़ें: Rajasthan में वोट के साथ मिल रहे गिफ्ट, जानिये क्या है स्कीम, यहां देखें पल-पल की Update

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert