Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के लिए पहले दिन 7 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन-पत्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र के पहले दिन गुरूवार को 7 अभ्यर्थियों ने 12 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले दिन लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-23 मंदसौर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-26 इंदौर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 1 अभ्यर्थी द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये। चौथे चरण के शेष लोकसभा क्षेत्र क्रमांक- 21 देवास (अजा), क्रमांक-25 धार (अजजा) एवं क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया गया।

Latest Videos

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल है। इसके अगले दिन शुक्रवार, 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस