17 जुलाई को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय, जानिये क्यों रहेगी छुट्टी

Published : Jul 16, 2024, 05:30 PM IST
school close

सार

17 जुलाई यानी बुधवार को प्रदेशभर में स्कूल, कॉलेज और सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी रहेगी। इसलिए अगर आपको भी बैंक या सरकारी कार्यालय में कोई काम है। तो आप 18 जुलाई को जाना, ताकि आपको बे वजह परेशान नहीं होना पड़े।

भोपाल. 17 जुलाई को मध्यप्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में मोहर्रम की छुट्टी रहेगी। इस कारण बच्चों की छुट्टी रहने के साथ ही बड़ों की भी छुट्टी रहेगी। ताकि वे पूरे परिवार के साथ त्योहार मना सकें। ऐसे में अगर आप किसी सरकारी या बैंक के काम के लिए बुधवार को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। तो रूक जाएं। हालांकि कुछ प्राइवेट बैंक व प्राइवेट कार्यालय खुले रह सकते हैं।

17 जुलाई को मनेगा मोहर्रम

जानकारी के अनुसार मुस्लिम समाज द्वारा मुहर्रम की 10 वीं तारीख यानी इस बार 17 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा। इस दिन यौम ए आशूरा होता है। इस दिन मुस्लिम इमामबाड़े में जाकर ताजियों को शहर के मुख्य मार्गों से निकालते हैं। इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल होते हैं। मोहर्रम देशभर में एक ही दिन मनाया जाता है।

कई राज्यों में रहेगी मोहर्रम की छुट्टी

17 जुलाई को सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कई राज्यों में मोहर्रम की छुट्टी रहेगी। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस दिन से ही नए साल की शुरुआत होती है। मोहर्रम पर ताजिये निकालने की परंपरा है।

यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार

इमाम हुसैन की शहादत

मुस्लिम समाजजन मोहर्रम की 10 तारीख को पैगम्बर हजरत मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए ताजिये निकालते हैं। ताजियों का निर्माण पहले से शुरू हो जाता है। ​ताजियों को मोहर्रम के दिन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला जाता है। इस अवसर पर मुस्लिम समाजजन काफी संख्या में एकत्रित होते हैं। इस बार 17 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा। ताजिये बनाने वालों में वो लोग भी शामिल होते हैं। जो करबला जाकर इमाम हुसैन के रोजे की जियारत कर आए हैं।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री पर है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी