Guna में भाजपा विधायक ने दी स्टूडेंट्स को अजीब सलाह, 'डिग्री में कुछ नहीं पंचर की दुकान खोलना'

एमपी में गुना में एक कॉलेज के उद्घाटन समारोह में भाजपा विधायक ने स्टूडेंट्स को अजीबो गरीब सलाह दी है। उन्होंने साफ कहा कि डिग्री में कुछ नहीं रखा, पंचर की दुकान खोलना है। विधायक का ये बयान सुर्खियों में हैं। लोग इस बयान की निंदा करते नजर आ रहे हैं।

subodh kumar | Published : Jul 16, 2024 5:11 AM IST / Updated: Jul 16 2024, 10:57 AM IST

गुना. मध्यप्रदेश में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक साथ 55 पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का ऑनलाइन शुभारंभ किया था। इस दौरान गुना के कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक विवादित बयान दे दिया था। जहां उन्हें इस कॉलेज के माध्यम से छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की सलाह देनी चाहिए थी। वहीं उन्होंने कहा कि डिग्री में कुछ नहीं रखा, पंचर की दुकान खोलना है।

विधायक ने कही ये बात

Latest Videos

उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि हम आज पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बोध वाक्य दिमाग में रखें, इन महाविद्यालयों की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला है। इसके बजाय कम से कम कोई आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल का पंचर ठीक करने की दुकान जरूर खोलें।

 

 

ढाई अक्षर पढ़े जो पं​डित होए

भाजपा विधायक ने इसके बाद जो कहा वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांइस और गणित के फॉर्मूले ठीक से समझ लेना। क्योंकि कॉलेज और शिक्षण संस्थाएं कोई कंप्रेशर हाउस नहीं है। जो डिग्री के हिसाब से हवा भर दें और सार्टिफिकेट लेकर चला जाए। शिक्षण संस्थाओं में ढाई अक्षर पढ़े सो पंडित होए, पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोए। इसलिये आपको आजीविका कमाने के लिए दूसरा विकल्प भी तैयार रखना होगा।

यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

भाजपा विधायक के इस विवादित बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हमें BJP को उनके आर्थिक संदेशों में उच्च श्रेणी के अनुशासन के लिए श्रेय जरुर देना चाहिए। स्वयंभू देवता बेरोजगारी के इलाज के तौर पर ‘पकौड़े’ बेचने के गुणों की बात करते हैं, और उनके विधायक कॉलेज की डिग्री को ही बेकार’ बता देतें हैं और छात्रों से पंचर की दुकानें खोलने की अपील करते हैं।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल ने इस्तीफे की डेट का किया ऐलान, बताया क्या है आगे का प्लान
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
रांची में 'जावा' के साथ हुआ PM Modi का स्वागत, बताया दिलचस्प किस्सा