एमपी में गुना में एक कॉलेज के उद्घाटन समारोह में भाजपा विधायक ने स्टूडेंट्स को अजीबो गरीब सलाह दी है। उन्होंने साफ कहा कि डिग्री में कुछ नहीं रखा, पंचर की दुकान खोलना है। विधायक का ये बयान सुर्खियों में हैं। लोग इस बयान की निंदा करते नजर आ रहे हैं।
गुना. मध्यप्रदेश में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक साथ 55 पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का ऑनलाइन शुभारंभ किया था। इस दौरान गुना के कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक विवादित बयान दे दिया था। जहां उन्हें इस कॉलेज के माध्यम से छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की सलाह देनी चाहिए थी। वहीं उन्होंने कहा कि डिग्री में कुछ नहीं रखा, पंचर की दुकान खोलना है।
विधायक ने कही ये बात
उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि हम आज पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बोध वाक्य दिमाग में रखें, इन महाविद्यालयों की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला है। इसके बजाय कम से कम कोई आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल का पंचर ठीक करने की दुकान जरूर खोलें।
ढाई अक्षर पढ़े जो पंडित होए
भाजपा विधायक ने इसके बाद जो कहा वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांइस और गणित के फॉर्मूले ठीक से समझ लेना। क्योंकि कॉलेज और शिक्षण संस्थाएं कोई कंप्रेशर हाउस नहीं है। जो डिग्री के हिसाब से हवा भर दें और सार्टिफिकेट लेकर चला जाए। शिक्षण संस्थाओं में ढाई अक्षर पढ़े सो पंडित होए, पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोए। इसलिये आपको आजीविका कमाने के लिए दूसरा विकल्प भी तैयार रखना होगा।
यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार
कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
भाजपा विधायक के इस विवादित बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हमें BJP को उनके आर्थिक संदेशों में उच्च श्रेणी के अनुशासन के लिए श्रेय जरुर देना चाहिए। स्वयंभू देवता बेरोजगारी के इलाज के तौर पर ‘पकौड़े’ बेचने के गुणों की बात करते हैं, और उनके विधायक कॉलेज की डिग्री को ही बेकार’ बता देतें हैं और छात्रों से पंचर की दुकानें खोलने की अपील करते हैं।
यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी