मध्य प्रदेश के 55 जिलों में नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, अमित शाह ने किया वर्चुअल उद्घाटन

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के 55 जिलों में खुले प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया।

PM College of Excellence: नई शिक्षा नीति के तहत मध्य प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के 55 जिलों में खुले प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। अमित शाह ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि पूरे देशभर में सबसे पहले शिक्षा नीति मध्यप्रदेश में जमीन पर उतारने का काम हुआ। अभी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उस समय उच्च शिक्षा मंत्री थे। उस समय मैं एक कार्यक्रम में आया था, पूरे देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस का पाठ्यक्रम किसी राज्य ने मातृभाषा में अनुवादित करने का काम किया है तो वो हमारे मध्यप्रदेश ने किया था।

Latest Videos

शाह बोले-मैं मोहन जी का अभिनंदन करना चाहता हूं

अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति को सबसे पहले धरातल पर उतारने के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं...डॉ. मोहन यादव जी ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी भाषा में शुरू कराई, जिसका गरीब परिवार के बच्चों को लाभ मिला। आज लगभग 500 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ हो रहा है। यह सिर्फ नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है। इसके पैरामीटर और क्राइटेरिया तय है। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश के 55 जिलों में कॉलेजों ने सभी क्राइटेरिया पूरे कर "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस" का दर्जा प्राप्त किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी का अभिनंदन करता हूं।

अपनी रूची के अनुसार डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे छात्र

गृह मंत्री ने कहा कि यहां पर कंपार्टमेंटल शिक्षा नहीं होगी। छात्र बी.ए करना चाहते हैं और विज्ञान के किसी विषय में रुचि है तो उसका भी डिप्लोमा कर सकते हैं, साथ में पढ़ सकते हैं। आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और कला में रुचि है तो भी आप अभ्यास कर सकते हैं। अगर आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और किसी टेक्नालॉजी के अंदर रुचि है तब भी आप रुचि के अनुसार डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो। नई शिक्षा नीति का था यह एक बहुत सुंदर चैप्टर था जिसे मध्य प्रदेश ने जमीन पर उतारा है।

यह भी पढ़ें:

2015 के बाद असम आए हैं तो वापस जाना होगा...हिमंत बिस्वा सरमा का अल्टीमेटम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts