मध्य प्रदेश के 55 जिलों में नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, अमित शाह ने किया वर्चुअल उद्घाटन

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के 55 जिलों में खुले प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 15, 2024 5:43 PM IST

PM College of Excellence: नई शिक्षा नीति के तहत मध्य प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के 55 जिलों में खुले प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। अमित शाह ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि पूरे देशभर में सबसे पहले शिक्षा नीति मध्यप्रदेश में जमीन पर उतारने का काम हुआ। अभी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उस समय उच्च शिक्षा मंत्री थे। उस समय मैं एक कार्यक्रम में आया था, पूरे देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस का पाठ्यक्रम किसी राज्य ने मातृभाषा में अनुवादित करने का काम किया है तो वो हमारे मध्यप्रदेश ने किया था।

Latest Videos

शाह बोले-मैं मोहन जी का अभिनंदन करना चाहता हूं

अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति को सबसे पहले धरातल पर उतारने के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं...डॉ. मोहन यादव जी ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी भाषा में शुरू कराई, जिसका गरीब परिवार के बच्चों को लाभ मिला। आज लगभग 500 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ हो रहा है। यह सिर्फ नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है। इसके पैरामीटर और क्राइटेरिया तय है। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश के 55 जिलों में कॉलेजों ने सभी क्राइटेरिया पूरे कर "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस" का दर्जा प्राप्त किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी का अभिनंदन करता हूं।

अपनी रूची के अनुसार डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे छात्र

गृह मंत्री ने कहा कि यहां पर कंपार्टमेंटल शिक्षा नहीं होगी। छात्र बी.ए करना चाहते हैं और विज्ञान के किसी विषय में रुचि है तो उसका भी डिप्लोमा कर सकते हैं, साथ में पढ़ सकते हैं। आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और कला में रुचि है तो भी आप अभ्यास कर सकते हैं। अगर आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और किसी टेक्नालॉजी के अंदर रुचि है तब भी आप रुचि के अनुसार डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो। नई शिक्षा नीति का था यह एक बहुत सुंदर चैप्टर था जिसे मध्य प्रदेश ने जमीन पर उतारा है।

यह भी पढ़ें:

2015 के बाद असम आए हैं तो वापस जाना होगा...हिमंत बिस्वा सरमा का अल्टीमेटम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts