सार

रेलवे सुरक्षा बल मामले की जाँच कर रहा है। जाँचकर्ता मान रहे हैं कि साँप को जानबूझकर ट्रेन के डिब्बे में छोड़ा गया होगा।

दिल्ली: भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सांप सामान के बीच मिला। यह घटना दो दिन पहले हुई थी। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। रेलवे ने यह भी बताया कि ट्रेन को साफ और कीटाणुरहित कर दिया गया है और वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे सुरक्षा बल मामले की जाँच कर रहा है। जाँचकर्ता मान रहे हैं कि साँप को जानबूझकर ट्रेन के डिब्बे में छोड़ा गया होगा। पिछले महीने, 21 अक्टूबर को, झारखंड से गोवा जाने वाली वास्को-डी-गामा वीकली एक्सप्रेस के एसी कोच में एक जिंदा सांप मिला था।

एसी 2-टियर कोच के निचली बर्थ के पर्दों के पास सांप मिला था। आईआरसीटीसी कर्मचारियों की मदद से सांप को पकड़ा गया। सितंबर में, जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की ऊपरी बर्थ पर भी एक सांप मिला था। अप्रैल में, मदुरै-गुरुवायूर पैसेंजर एक्सप्रेस में एक यात्री को सांप ने काट लिया था।