MP में कांग्रेस की पहली लिस्ट: 'शिव के सामने हनुमान', तो नरोत्तम-विजवर्गीय को टक्कर देंगे ये दिग्गज

Published : Oct 15, 2023, 10:30 AM ISTUpdated : Oct 15, 2023, 12:37 PM IST
madhya pradesh assembly election 2023

सार

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम भी है,  उन्हें छिंदवाड़ा से विधायक प्रत्याशी बनाया है।

भोपाल. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 69 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट दिया है। वहीं इस सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम भी है, पार्टी ने उन्हें छिंदवाड़ा से विधायक प्रत्याशी बनाया है। वहीं प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह लाहर से चुनावी मैदान में होंगे। तो वहीं टेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकिट काटा गया है।

भोपाल से इन्हें बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी ने भोपाल की मध्य सीट पर मौजूदा विधायक आरिफ मसूद को एक बार फिर टिकट दिया है। तो वहीं बैरसिया में पिछला चुनाव हारीं जयश्री हरिकरण को फिर से प्रत्याशी बनाया गया भोपाल में नरेला सीट पर भाजपा के विश्वास सारंग के सामने मनोज शुक्ला को उतारा है।

सीएम शिवराज के सामने टीवी एक्टर को उतारा

सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने बुधनी विधानसभा सीट से विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है। मस्ताल टीवी सीरियल एक्टर हैं और वह बुधनी के रहने वाले हैं। एक्टर विक्रम सलकनपुर के किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने 2008 में रामायण सीरियल में काम किया है।

कैलाश विजवर्गीय के सामने संजय शुक्ला

कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजवर्गीय के सामने इंदौर 1 से मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को उतारा है। इंदौर-1 कांग्रेस की परंपारिक सीट मानी जाती है, लेकिन इस बार का मुकाबला काफी रोचक हो गया है। क्योंकी यहां दोनों ही पार्टी के दिग्गज आमने-सामने हैं। दोनों ही नेताओं की साख इस बार के चुनाव में दांव पर लगी है।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम भी

  • दतिया से गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सामने अवधेश नायक को टिकट दिया है।
  • बैजनाथ यादव को कोलारस से प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी छोड़कर आए वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट की उम्मीद थी।
  • झाबुआ में वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे विक्रांत भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।
  • अटेर में पूर्व विधायक हेमंत कटारे को टिकट दिया गया है।
  • वहीं इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर 4 से राजा मधवानी को उतारा है।
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल को सीधी की चुरहट से प्रत्याशी बनाया है।
  • इंदौर 4 से राजा मधवानी को उतारा है तो जीतू पटवारी को राऊ से चुनाव लड़ेंगे।
  • दिग्गविजय सिंह भाई लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा से टिकट दिया है।
  • वहीं दिग्विजय के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से चुनावी मैदान में हैं...

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!