कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम भी है, उन्हें छिंदवाड़ा से विधायक प्रत्याशी बनाया है।
भोपाल. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 69 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट दिया है। वहीं इस सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम भी है, पार्टी ने उन्हें छिंदवाड़ा से विधायक प्रत्याशी बनाया है। वहीं प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह लाहर से चुनावी मैदान में होंगे। तो वहीं टेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकिट काटा गया है।
भोपाल से इन्हें बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने भोपाल की मध्य सीट पर मौजूदा विधायक आरिफ मसूद को एक बार फिर टिकट दिया है। तो वहीं बैरसिया में पिछला चुनाव हारीं जयश्री हरिकरण को फिर से प्रत्याशी बनाया गया भोपाल में नरेला सीट पर भाजपा के विश्वास सारंग के सामने मनोज शुक्ला को उतारा है।
सीएम शिवराज के सामने टीवी एक्टर को उतारा
सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने बुधनी विधानसभा सीट से विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है। मस्ताल टीवी सीरियल एक्टर हैं और वह बुधनी के रहने वाले हैं। एक्टर विक्रम सलकनपुर के किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने 2008 में रामायण सीरियल में काम किया है।
कैलाश विजवर्गीय के सामने संजय शुक्ला
कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजवर्गीय के सामने इंदौर 1 से मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को उतारा है। इंदौर-1 कांग्रेस की परंपारिक सीट मानी जाती है, लेकिन इस बार का मुकाबला काफी रोचक हो गया है। क्योंकी यहां दोनों ही पार्टी के दिग्गज आमने-सामने हैं। दोनों ही नेताओं की साख इस बार के चुनाव में दांव पर लगी है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम भी