3 रुपए की कुर्सी-5 की चाय और 600 का VIP सोफा, देख लीजिए चुनाव के खर्चे की लिस्ट

पांच राज्यों के चुनावों में खर्चे को लेकर चुनाव आयोग ने रेट लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें चाय-ड्रिंक से लेकर प्रचार की समाग्री तक शामिल है। अगर इससे ज्यादा खर्च किया तो इलेक्शन कमीशन एक्शन करेगा।

जयपुर/भोपाल. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीख तय कर दी गई है । कुछ पार्टियों ने अपनी लिस्ट भी जारी कर दी है और लिस्ट के अनुसार नेताओं ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।‌ लेकिन इस बीच इस बार चुनाव आयोग बेहद सख्त है।‌ चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनाव के दौरान खाने-पीने और अन्य व्यवस्था में होने वाले खर्च को लेकर रेट लिस्ट जारी कर दी है । चुनाव आयोग इसी रेट लिस्ट के हिसाब से नेताओं के खातों से खर्च जोड़ेगा ।‌अगर वह ज्यादा खर्च करते हैं , तो नियम अनुसार उन पर एक्शन लिया जा सकता है।

वीआईपी नेता की कुर्सी से लेकर नास्ता तक के रेट तय

Latest Videos

चुनाव आयोग ने चाय पर खर्च ₹5 कप तय किया है। खाने की प्लेट और उसमें रखी जाने वाली डिश भी तय कर दी गई है। प्लास्टिक की कुर्सी का 1 दिन का किराया₹5 और पाइप की कुर्सी का 1 दिन का किराया ₹3 तय कर दिया गया है । इसके अलावा वीआईपी कुर्सी के 105, रुपए लकड़ी की टेबल के 53 रुपए , ट्यूबलाइट के ₹10 रोज की दर से किराया लगाया गया है।‌ 500 वाट की हैलोजन का 1 दिन का खर्च 42 रुपए और 1000 वाट की 1 दिन की हैलोजन का खर्च 72 रुपए रखा गया है । नेताओं के लिए मांगे जाने वाला VIP साफा ₹630 के हिसाब से तय किया गया है।

प्रिंट रेट से बिल में जोड़ा जाएगा खर्चा

बात खाने पीने के सामान की की जाए तो हम ₹63 प्रति किलो किधर से तय किया गया है। अंगूर 84 रुपए से, 84 रुपए किलो ₹21 प्रति किलो के हिसाब से नेताओं के खाते में जोड़ा जाएगा। पानी की बोतल के ₹20 खर्चे में जोड़े जाएंगे । कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम को भी खाते में उसी खर्चे पर जोड़ा जाएगा जो प्रिंट रेट है ।

कपड़े के झंडे 11 रुपए तो रुपए का स्टीकर

खाने की प्लेट का खर्चा कितना रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से रखा गया है । गन्ने का रस छोटा गिलास ₹10 और बर्फ ₹2 किलो के हिसाब से खाते में जोड़ी जाएगी। बात प्रचार सामग्री की की जाए तो प्लास्टिक झंडा 2 रुपए, कपड़े के झंडे 11 रुपए, स्टीकर छोटा 5 रुपए के हिसाब से उसका खर्च जोड़ा जाएगा । पोस्टर के ₹11 और कट आउट की भी अलग-अलग रेट तय कर दी गई है। ‌

चाय 5 रुपए, काफी 13 रुपए, समोसा 12 रुपए...

इसके अलावा हर रोज 5 सीटर कार का किराया 2625 या समकक्ष 3675 रुपए का खर्च कर सकता है। मिनी बस 20 सीटर 6300 रुपए, 35 सीटर बस का 8400 खर्चा हर रोज के हिसाब से नेताओं के खाते में जोड़ी जाएगी। चुनाव आयोग की रेट लिस्ट में चाय 5 रुपए, काफी 13 रुपए, समोसा 12 रुपए, रसगुल्ला 210 प्रति किलो के हिसाब से खाते में जोड़ा जाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य