15 नवंबर से एमपी में हो सकते हैं चुनाव, आचार संहिता लागू होने से पहले आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

एमपी सहित अन्य राज्यों में 15 नवंबर से विधानसभा चुनाव शुरू हो सकते हैं। इसके लिए दिल्ली में एक विशेष बैठक भी चल रही है। मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू हो इससे पहले कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जिनकी लिस्ट भी हम आपको बताने जा रहे हैं।

subodh kumar | Published : Oct 6, 2023 10:08 AM IST / Updated: Oct 06 2023, 03:59 PM IST

भोपाल. पांच राज्यों में इस बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले चुनाव से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक चल रही है। इस कारण संभावना है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो जाएगी। जहां एक और चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एमपी में अचानक कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर ​कर दिया है।

9 अक्टूबर से पहले आचार संहिता, 15 नवंबर से होंगे चुनाव

Latest Videos

दिल्ली में चल रही चुनाव आयोग की बैठक में चुनाव की तारीखों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा चल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि दो चार दिन में ही चुनाव की तरीखों की घोषणा हो जाएगी, संभावना व्यक्त की जा रही है कि 9 अक्टूबर से पहले आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच एमपी सहित अन्य राज्यों में चुनाव होंगे।

एमपी में 230 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव

बताया जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित इस बैठक में करीब 900 से अधिक पर्यवेक्षक शामिल है। ये बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में चल रही है। इसी के साथ जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां भी पर्यवेक्षकों को भेजा है। एमपी में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में करीब 40 सीटों पर चुनाव होंगे।

 

 

आईपीएस अफसरों के तबादले

एमपी में चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी की गई है। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में करीब 12 पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें भी जल्द ही नई जगह पर पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video