भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
भोपाल. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने 57 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, इस सूची के अनुसार शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ दतिया से गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ेंगे, इस लिस्ट में भाजपा के एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता है, जो उन सीटों से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं, जहां से उन्हें जीतने का पूरा भरोसा है।
मध्यप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के तहत गजेट नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर को होगा। प्रत्याशी 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकेंगे, इसके बाद 2 नवंबर को नाम वापसी रहेगी, इसके बाद 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे।
मध्यप्रदेश में एक चरण में चुनाव होने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की है, जिसके तहत 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना हो जाएगी।