MP Election 2023: 17 नवंबर को मप्र की सभी विधानसभा में वोटिंग, वोट डालने से पहले जानें खास बातें...

Published : Nov 16, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 06:20 PM IST
voting in mp

सार

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर मतदान होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेशभर में युवा, महिला पुरुष मतदान कर सकेंगे। जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होगा।

भोपाल. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। यहां भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दल भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। लेकिन लगभग सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहेगा। मतदान से पहले हम आपको कुछ खास बाते बता रहे हैं। ताकि आपको मतदान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

समय का विशेष ध्यान रखें

प्रदेशभर में सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसलिए आप समय का विशेष ध्यान रखें, जहां तक हो सके दोपहर तक अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर दें। ताकि शाम को ऐन वक्त पर पहुंचने के कारण आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

सही बटन दबाएं, ताकि बेकार न जाए आपका वोट

मतदान के लिए आपको पर्याप्त समय मिलता है। इसलिए आप जल्दबाजी नहीं करें और आप जिसे अपना वोट देना चाहते हैं। उसी के सामने वाले बटन को दबाएं, एक साथ दो बटन नहीं दबाएं। बटन दबाने के बाद एक बीप बजेगी। तो आप समझ लें कि आपका वोट डल गया है।

पहचान पत्र जरूर ले जाएं

आप मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपनी पहचान से संबंधित कोई एक पहचान पत्र जरूर ले जाएं। जिससे मतदान केंद्र पर आपकी पहचान आसानी से हो जाए और आपको वोट डालने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए सबसे अहम आधार कार्ड है। ये सभी के पास हैं लेकिन किसी कारणवश आपको आधार कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप वोटर आईडी, बैंक पास बुक, ड्रायविंग लाइसेंस या अन्य कोई ऐसा दस्तावेज ले जा सकते हैं। जिसमें किसी शासकीय विभाग द्वारा आपके फोटो पर सील साइन किए हों।

 

यह भी पढ़ें:  17 नवंबर को बंद रहेंगे MP के स्कूल, कॉलेज और बैंक, शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी

मतदान से जुड़ी खास बातें

.मतदान की तारीख 17 नवंबर।

.मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे।

.एमपी में कुल 2023 सीटों पर मतदान।

.कुल मतदान केंद्र 2049 है।

.प्रदेश में कुल 2533 उम्मीद्वार मैदान में उतरे।

.प्रदेश में कुल मतदाता की संख्या 5,60,60,925 है।

.पुरुष मतदाता की संख्या 2,88,25,607 है।

.महिला मतदाता की संख्या 2,72,33,945 है।

.तीसरे लिंग के मतदाता 1,373 ​हैं।

यह भी पढ़ें:  राजनीति में जय वीरू और गब्बर की एंट्री, एक दूसरे को चोर और डाकू बोल रहे भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेता

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी