MP में किया जाएगा बलराम जयंती-जन्माष्टमी का आयोजन, CM मोहन यादव के निवास पर भी होंगे कार्यक्रम

Published : Aug 07, 2025, 11:40 AM IST
CM Mohan Yadav

सार

MP Balram Jayanti-Janmashtami: मध्यप्रदेश में जन्माष्टमी-बलराम जयंती का त्योहार जोरशोर के साथ मनाया जाने वाला है। यहां तक की सीएम मोहन यादव के निवास पर भी खास प्रोग्राम का आयोजन होगा।

Balram Jayanti-Janmashtami Program: पूरे देशभर में बलराम जयंती और श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। हर राज्य में इसको लेकर धमू देखने को मिल रही है। इसी संदर्भ में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इतना ही नहीं इस खास मौके पर पूरे राज्य में बलराम एवं श्रीकृष्ण के प्रसंगों, उनके अवदान और लोक कल्याणकारी जीवनगाथा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अलग-अलग मंदिरों में भक्तिमय कार्यक्रम रखे जाएंगे। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में स्थानीय साहित्य, सामाजिक एवं सांस्कृति संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव के संबंध में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाये।

ये भी पढें- लाड़ली बहना योजना 2025 में नया तोहफा! रक्षाबंधन से पहले शगुन के रूप में बहनों को मिलेगा डबल गिफ्ट?

14-16 अगस्त को खास कार्यक्रम का आयोजन

सीएम मोहन यादव की बैठक में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। इसके लिए गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। राज्य में भगवान श्रीकृष्ण के चरण जिन स्थानों पर पड़े और उनके जीवन के विशेष प्रसंग जहां घटित हुए, ऐसे सभी संबंधित स्थान पावन हैं। इस नाते इन स्थानों पर भी जन रुचि के अनुरूप प्रभावी कार्यक्रम होंगे। इन स्थानों में सांदीपनि आश्रम उज्जैन, नारायणा धाम, अमझेरा, जामगढ़, जानापाव आदि शामिल हैं।

ये भी पढें- MP Stamp Amendment Bill 2025: रेंटल, प्रॉपर्टी, एफिडेविट-सब कुछ महंगा! क्यों 12 सेवाओं पर 500% तक बढ़ा शुल्क?

मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव के निवास में भी होगा विशेष कार्यक्रम

भोपाल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अनेक जिलों के बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में एक मंच पर आएंगे। जन्माष्टमी के खास मौके पर मुख्यमंत्री निवास में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कृति और पर्यटन विभाग के सौजन्य से विभिन्न कलाकार भी जुड़ेंगे। इस बैठक में आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के सचिव एवं पर्यटन विकास निगम के निर्देशक इलैया राजा, मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी, संचालक संस्कृति एमपी नामदेव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी