MP सीएम मोहन यादव का ऐलान, शहीद की पत्नी और माता-पिता को मिलेंगे 50-50 लाख रुपए

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शहीद की पत्नी और माता पिता के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब शहीद के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि पत्नी और माता पिता को 50-50 प्रतिशत दी जाएगी।

subodh kumar | Published : Jul 19, 2024 12:23 PM IST / Updated: Jul 19 2024, 06:03 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिवार को मिलने वाली राशि को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो एक करोड़ रुपए की राशि दी जाती है। उसका 50 प्रतिशत पत्नी और 50 प्रतिशत शहीद के माता पिता को दी जाएगी। ऐसे में अब प्रदेश का कोई जवान शहीद होता है। तो उसकी पत्नी को 50 लाख और उसके माता पिता को भी 50 लाख मिलेंगे। ताकि वे उसे राशि से अपना आगे का जीवन बिना किसी दिक्कत के गुजार सकें।

Latest Videos

शहीद अंशुमान के माता पिता ने की मांग

दरअसल कैप्टन अंशुमान के शहीद होने के बाद NOK को लेकर एक विवाद शुरू हो गया है। जिसके तहत अगर कोई जवान शहीद होता है तो उसकी शादी नहीं होने पर उस राशि पर माता पिता का हक होता है। लेकिन शहीद अगर शादीशुदा होता है। तो सरकार से मिलने वाली पूरी राशि पत्नी को मिलती है। ऐसे में अगर पत्नी वह राशि मिलने के बाद अलग हो जाती है। या कहीं अन्यत्र चली जाती है। तो शहीद के माता पिता का क्या होगा। इसी के चलते शहीद अंशुमान के माता पिता ने एनओके में बदलाव की मांग की है। उनका कहना था कि कैप्टन अंशुमान को जो कीर्ति चक्र मिला वह भी उनकी पत्नी स्मृति सिंह अपने साथ लेकर चली गई। इसी के साथ सरकार से मिलने वाली राशि भी उन्हीं को मिलेगी। तो फिर शहीद के माता पिता के पास शहीद बेटे की क्या निशानी होगी। इसी विवाद के बीच एमपी के सीएम ने बड़ी घोषणा कर दी है। जिससे अब सरकार से मिलने वाली एक करोड़ रुपए की राशि शहीद की पत्नी और उनके ​माता पिता को बराबर बराबर मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Indore में नाइट कल्चर को लेकर बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश

सीएम ने कही ये बात

हमने तय किया है प्रदेश के किसी भी जवान के शहीद होने पर चूंकि आम तौर पर ऐसा माना जाता है। ​कई बार ये कष्ट हमने घर में देखा है। तो अबकी बार जो राशि दी जाएगी। उस राशि में 50 प्रतिशत राशि पत्नी और 50 प्रतिशत राशि माता पिता को दी जाएगी। जो एक करोड़ की राशि देने वाले हैं। इसका प्रबंध करके परिवार परंपरा को हमने अब सीमाओ में बांधने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : सिंगरौली गोलीकांड पर एमपी CM मोहन यादव भी दु:खी, 10 लाख की सहायता की घोषणा

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts