मध्य प्रदेश के दमोह के सागर नाका इलाके में पत्नी द्वारा नया एंड्रायड मोबाइल खरीदने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने समय पर पहुंचकर उसे बचा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पढ़ें पूरी खबर।
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सागर नाका इलाके में एक विवाहिता ने नया एंड्रायड मोबाइल फोन खरीदा। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो वो नाराज हो गया और उसी नाराजगी में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना रविवार की है, जहां बेटे और पड़ोसियों की तत्परता से समय पर पुलिस पहुंची और व्यक्ति की जान बचाई। फिलहाल वो व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए महिला रेखा नामदेव ने बताया कि उसने हाल ही में 10,000 रुपये का नया एंड्रॉयड मोबाइल खरीदा था। इस बात से उनके पति प्रदीप नामदेव काफी नाराज हो गए। दोनों के बीच आज सुबह से इसी मुद्दे पर विवाद चल रहा था। रेखा ने बताया कि प्रदीप के पास स्थाई रूप से कोई काम नहीं है और वह पहले भी उनके दो मोबाइल तोड़ चुके हैं।
रेखा ने बताया कि झगड़े के बाद वह अपने काम पर चली गईं, लेकिन घर पर उसका बेटा मौजूद था। प्रदीप ने गुस्से में आकर घर में फांसी का फंदा लगा लिया। बेटे ने देखा तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। फिर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सागर नाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदीप को फंदे से बाहर निकाला और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्रदीप की हालत को स्थिर बताया है और उसे गहन निगरानी कक्ष में रखा गया है। रेखा ने बताया कि उसका पति मोबाइल खरीदने की वजह से नाराज था और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया। इस घटना से स्थानीय लोग हैरान हैं। लोगों का कहना था क पत्नी को पति से पूछकर मोबाइल खरीदना चाहिए था और पति को भी पत्नी की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार को आवश्यक परामर्श देने पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें…
दमोह में अधेड़ ने की तीसरी शादी-विरोध पर उठाया खौफनाक कदम, बहू बोली-अब क्या बचा?
गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक की यूं टूटी गर्दन कि जान ही चली गई...देखें Video