सार

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की तीसरी शादी को लेकर हुए विवाद में घर को आग के हवाले कर दिया। बहू और बेटे ने शादी का विरोध किया था। जानें पूरा घटनाक्रम?

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जमुनिया गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां 50 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी तीसरी शादी को लेकर हुए विवाद में पूरे घर को आग के हवाले कर दिया। ससुर की हरकत देख उसकी बहू बेहोश होकर गिर गई। बेटा भी शॉक्ड है। पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। 

कहां का है मामला?

दमोह जनपद के जबेरा थानांतर्गत जमुनिया गांव निवासी विश्राम प्रजापति की उम्र करीब 50 साल है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उससे उसका एक बेटा छोटू है। जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। कुछ दिन तो सब ठीक चला लेकिन कुछ दिन बाद एक दिन दूसरी पत्नी उसे छोड़कर भाग गई। दो-दो पत्नियां खाेने और 50 साल की उम्र गुजारने के बावजूद विश्राम की ललक पूरी नहीं हुई तो उसने तीसरी शादी कर ली। 

साल भर पहले की थी बेटे की शादी

विश्राम प्रजापति ने एक साल पहले छोटू की शादी की थी। बेटे की शादी के बाद अब विश्राम 20 दिसंबर को तीसरी शादी करके जब अपनी तीसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो उसके बेटे बहू अवाक रह गए। उन दोनों ने विश्राम की तीसरी शादी का विरोध करना शुरू कर दिया तो घर में हंगामा खड़ा हो गया।  

विवाद बढ़ने पर तीसरी पत्नी को घर से निकाला

विश्राम की तीसरी शादी ने उनके बेटे छोटू और बहू को परेशान कर दिया। जब बहू ने विरोध किया कि पिता की उम्र ऐसी नहीं कि वह तीसरी शादी करें, तो मामला गर्मा गया। बेटे ने भी बहू का साथ दिया। इस पर गुस्साए विश्राम ने न केवल बहू और बेटे के साथ मारपीट की, बल्कि घर में रखे गहने और नकदी लेकर तीसरी पत्नी को बाहर निकाल दिया।

नाराज पिता ने फूंक दिया अपना ही घर

तीसरी पत्नी के घर से बाहर जाने के बाद गुस्से में आए विश्राम ने अपने ही घर में आग लगा दी। देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बहू यह सब देखकर बेहोश हो गई। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

पिता के खिलाफ बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

घटना के बाद आरोपी विश्राम मौके से फरार हो गया। जबेरा थाने में पीड़ित बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लियाा है। दमोह जिले के एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इसे परिवारिक विवाद का परिणाम बताया है।