दो पत्नी रखने सहित पीकर आनेवाले 9 टीचर्स को डिंडोरी में किया सस्पेंड, 20 को थमाया नोटिस

प्रदेशभर में स्कूल खुल चुके हैं। इसके बावजूद कई स्कूलों में टीचर्स ही नहीं पहुंच रहे हैं। किसी टीचर ने दो पत्नियां रख रखी है। तो कोई नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है। ऐसे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

डिंडोरी. मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त ने लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वाले, शराब पीकर आने वाले सहित गलत आचरण वाले 9 शिक्षकों को निलं​बित कर दिया है। इसी के साथ करीब 20 टीचर्स को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ये था मामला

Latest Videos

दरअसल सहायक आयुक्त को टीचर्स के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने बीईओ से ऐसे टीचर्स की लिस्ट मांगी, जिनके कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। बीईओ द्वारा सूची देने के बाद सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने मेहरवानी ब्लॉक में शराब पीकर आने वाले, दो पत्नी रखने वाले सहित लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले टीचर्स पर कार्रवाई की।

ये टीचर्स नशे में धुत होकर पहुंचते स्कूल

जानकारी के अनुसार बहादुर सिंह मरकाम प्राथमिक शाला ग्वारी टोला, मोहन सिंह मरावी, भद्दे सिंह मरावी, सरजू परते, भारत सिंह मरकाम, संदीप धुर्वे, श्याम सिंह परते, लाल साय मरावी, लक्ष्मी चंद मरावी, लोक सिंह, सुरेश सिंह मरावी शराब पीकर स्कूल आते हैं। इसी के साथ बेनी प्रसाद, गेंदू सिंह उइके, गोविंद प्रसाद औश्र चंद्रकांत मसराम दो पत्नियां रखे हुए हैं। वहीं मेवा लाल भारतीय, अर्जुन सिंह धुर्वे, रविंद्र मसराम, प्रदीप कुमार मार्को, नवल सिंह भारतीय, अर्जुन सिंह टेकाम, सोमनाथ भवेदी, सकल सिंह पेंड्रो और मुकेश रघुवंशी टीचर्स लंबे समय से अनुपस्थित हैं। इस प्रकार घोर लापरवाही पाए जाने पर 9 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं 20 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतुष्टी पूर्ण जवाब नहीं आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मर्जी से संबंध बनाकर किया बलात्कार का केस, हाईकोर्ट ने कर दिया खारिज

आदिवासी बाहुल्य है जिला

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश का डिंडोरी जिला आदिवासी बाहुल्य है। यहां बच्चों पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। लेकिन जब टीचर्स ही लापरवाह होंगे तो कैसे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी। ऐसे में यहां लापरवाही करने वाले टीचर्स पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आगरा का अनोखा केसः 'मदहोश' बीवी पति को बनाकर देती है पैग, अब यहां तक पहुंच गई बात...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार