चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में चुनाव के तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर छाया #फिर_इस _बार_भाजपा-सरकार हैशटैग, यूजर ने लिखा- ‘यह दिवाली कमल वाली’।
भोपाल. चुनाव आयोग ने जैसे ही मध्य प्रदेश चुनाव की तिथियों की घोषणा की, उसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #फिर_इस_बार_भाजपा-सरकार ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। महज कुछ घंटों के भीतर लगभग 30 हज़ार से ज्यादा ट्वीट अलग-अलग स्लोगन के साथ देखने को मिले। चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है, जिसे उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया है. कई रोचक ट्वीट यहाँ देखने को मिले।
एक यूजर ने लिखा कि ‘यह दिवाली कमल वाली’। एक अन्य यूजर ने कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘भाजपा मैदान में, कांग्रेस आपसी घमासान में’ । कांग्रेस द्वारा टिकटों की घोषणा नहीं होने पर भी दिलचस्प प्रतिक्रिया लोगों ने दी, एक यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस उम्मीदवार तय करने में हुई विफल, भाजपा चुनाव में फिर होगी सफल’।
ऐसे कई स्लोगन और कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट देखे जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा के साथ भाजपा पहले ही आगे चल ही रही थी अब सोशल मीडिया पर भी भाजपा ने अपना दम दिखा दिया है। #फिर_इस_बार_भाजपा-सरकार हैशटैग चुनाव की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा।
सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी का संगठन नीचे बूथ स्तर तक होने का फायदा उसे चुनाव में मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे ही कोई राजनीतिक घटनाक्रम होता है भारतीय जनता पार्टी त्वरित रूप से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाती है।