Madhya Pradesh Election 2023: 'कांग्रेस शिवराज से डर गई, मेरे मरने के लिए दुआ कर रही, मेरा श्राद्ध करवा रही'- सीएम शिवराज सिंह चौहान

बुधवार रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड शो भी किया।

rohan salodkar | Published : Oct 11, 2023 4:59 PM IST

भोपाल. 'कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था। इस कांग्रेस ने भारत को घोटालों का देश बनाने का पाप किया था। कोयला घोटाला, 2G घोटाला, 3G घोटाला, 4G घोटाला, जीजाजी घोटाला हुए। यह घोटाला करने वाले हमसे आंख मिलाकर बात करते हैं।' यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान कही।

बुधवार रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड शो भी किया। मुख्यमंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा कि 'उत्तर भोपाल वाले बताएं कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में राज किया, लेकिन जनता के लिए क्या कुछ किया था?'

कमल नाथ ने बंद की थीं योजनाएं: सीएम शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस ने झूठ की दुकान तुमने खोल रखी है। जब प्रदेश में मुख्यमंत्री थे तब बच्चों के लैपटॉप बंद करवा दिए थे। तुमने वचन दिया था कि हर बच्चे को ₹4 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन किसी को नहीं दिया। समूह का कर्ज माफ करने की बात कही थी। दूध पर बोनस देने का वादा किया था। सस्ती गैस देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तो कांग्रेस ने अपने वचन नहीं निभाये, दूसरे हमारी सरकार के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था।

वल्लभ भवन बना था दलाली का अड्डा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ इस बात का जवाब दें कि उन्होंने संबल योजना क्यों बंद कर दी थी। कमल नाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था।

मुझसे डरती है कांग्रेस मेरे मरने की दुआ कर रही, मेरा श्राद्ध करवा दिया: शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मामा से बहुत डरती है। रोज गाली देती रहती है। राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक सभी मुझे गाली देते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कल तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। ट्वीट कर दिया! मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मेरे बहनों और भाइयों, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि ऐसा क्या है मामा में। कांग्रेस के लोग दिन- रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान कई बार नींद में भी चमक जाते हैं शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए कहां से आ गया। लेकिन मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक हूं। अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा, अपनी जनता की सेवा के लिए काम शुरू कर दूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं, तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी भाजपा की सरकार में ही सुखी रहोगे।

450 में दे रहे गैस: सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहनों को ₹450 में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा।

कमल नाथ की उम्र 77 साल है, राहुल ने 72 बताई: शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस ने तो सत्यानाश कर दिया था। कल राहुल बाबा आए कहते हैं, मोहब्बत की दुकान, लेकिन झूठ की दुकान खोलते हैं। पता नहीं मामा पर कितने आरोप लगा दिए। मामा झूठा, मामा बेईमान। अच्छा, बोलते-बोलते यह भी बोल गए कि कमलनाथ की उम्र 72 साल है। राहुल गांधी उम्र बताते तो सही बताते। 77 साल की उम्र 72 साल बता रहे हैं। अभी तो मैं जवान हूं कितने झूठ बोले...?

फिर दिखा मुख्यमंत्री का संवेदनशील चेहरा, मासूम मिस्बाह के अब्बा का इलाज कराने का मामा ने किया वादा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सभा के दौरान एक बार फिर सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संवेदनशील रूप एक बार फिर देखने को मिला। मुख्यमंत्री से मिलने एक बच्चा मंच पर आया। उसने एक चिट्ठी सीएम शिवराज को थमाई। मुख्यमंत्री ने चिट्ठी पढ़ते हुए कहा कि मिस्बाह बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उसने लिखा है कि शिवराज मामा...निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही ऐलान किया कि मैं अभी तुम्हारे अब्बा से मिलूंगा और जो तुमने कहा है कि मामा उनके इलाज में मदद करो बेटा पूरा इलाज होगा चिंता मत करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।

गंगा जी से जीत का संकल्प लेकर आया हूं : सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी उत्तराखंड से गंगा जी की पूजा करके आया हूं। एक ही संकल्प लेकर आया हूं कि मध्य प्रदेश की धरती पर भारी बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!