
उज्जैन. मध्य प्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। 230 विधानसभा वाले एमपी में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। अब चुनावी बिगुल क बाद बीजपी और कांग्रेस के नेता तमाम घोषणाएं करने लगे हैं। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो महाकाल दर्शन के लिए लगने वाले 750 रुपए शुल्क को खत्म किया जाएगा।
मोदी सरकार पर जमकर बरसे दिग्गी राजा
दरअसल, दिग्विजय सिंह बुधवार को कम्प्यूटर बाबा की यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन आए थे। इस दौरान एक तरफ उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा-केंद्र सरकार जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल कराके किसी भी राज्य की सरकार गिरा देती है। जिस प्रदेश में उनकी सरकार नहीं है, वहां के नेताओं पर फर्जी केस बनाए जा रहे हैं।
एक साल में 129 करोड़ का दान क पहुंचे 7 करोड़ श्रद्धालु
बता दें कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या 5 गुना से ज्यादा हो गई है। देश ही नहीं अब विदेश भी लोग महाकाल लोक देखने के लिए पहुंचे हैं। पहले रोजाना 20 से 30 हजार श्रद्धालु आते थे, लेकिन अब डेढ़ लाख श्रद्धालु प्रति दिन पहुंच रहे हैं। एक साल के अंदर 7ल करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। बता दें कि आज ही के दिन 11 अक्टूबर को पिछले साल महाकाल का लोकापर्ण हुआ था। इस एक साल के अंदर 129 करोड़ रूपए का दान भी आया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।