MP Election 2023: 'सोनिया की कांग्रेस अब कमलनाथ कांग्रेस बनी, बेटे नकुल ने ही बांट दिए टिकिट', कांग्रेस के प्रत्याशी बदलने पर CM शिवराज ने कसा तंज

Published : Oct 25, 2023, 06:59 PM IST
Shivraj-Singh-Chouhan-react-on-congress-changing-candidates

सार

मध्य प्रदेश इलेक्शन 2023 में कांग्रेस के टिकट वितरण में उपजे विवाद से मची खलबली के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा- 'कांग्रेस 'टिकट बदल कांग्रेस' बन गई है। कांग्रेस ने घबराकर कई जगह टिकट बदल दिए हैं।

नरसिंहपुर. कांग्रेस की हालत अजब-गजब हो गई है। सोनिया गांधी की कांग्रेस, खड़गे की कांग्रेस बनी, फिर मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस हो गई। कमलनाथ ने तो क्या, उनके बेटे नकुलनाथ ने भी टिकट बांट दिए और अब टिकट को लेकर कोलाहल मचा हुआ है। जब कपड़े फाड़ने की बात आई तो कमलनाथ ने दिग्विजय को निशाना बना लिया। कांग्रेस के टिकट वितरण में उपजे विवाद से मची खलबली के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट वितरण में मची मनमानी की शिकायत करने जब कार्यकर्ता कमलनाथ के पास पहुंचे तो कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने भेज दिया। अब यह कांग्रेस कपड़ा फाड़ कांग्रेस हो गई।

सीएम शिवराज ने कहा कि अब कांग्रेस 'टिकट बदल कांग्रेस' बन गई है। कांग्रेस ने घबराकर कई जगह टिकट बदल दिए हैं। कांग्रेस की हालत तो बड़ी अजब गजब हो गई है आगे क्या होने वाला है अभी देखते हैं।

प्रहलाद पटेल का नामांकन कराया जमा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नरसिंहपुर पहुंचे। वहां भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के नामांकन दाखिल करने से पूर्व आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित किया। आपको बता दें कि नरसिंपुर जिले की चारों विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नामांकन एवं आमसभा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति रही।

कन्या पूजन पर दिग्विजय के सवाल का रामायण के प्रसंग से दिया जवाब

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ द्वारा महिलाओं और कन्या पूजन के मामले में खुद पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखकर मुझे वह प्रसंग याद आता है जब सीता जी का हरण हुआ तो सीता जी ने हरण करते समय अपने गले से मोती की माला नीचे फेंक दी थी ताकि पता चल जाए सीता जी को रावण इसी दिशा में ले गया। जब भगवान राम पहुंचे तो मोती बिखरे हुए मिले। उन्होंने लक्ष्मण जी से पूछा, ये मोती सीता जी के माला की है? तब लक्ष्मण जी ने उत्तर दिया, भैया मैंने तो सीता मैया का चेहरा, गला कभी देखा ही नहीं, मैंने तो केवल उनके चरण देखे इसलिए हमें पता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाव भारत का है और यही भाव शिवराज सिंह चौहान का है, कि हमने तो अपनी बहनों के पांव देखे हैं।

कांग्रेस ने कभी माता-बहनों का सम्मान नहीं किया

सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमल नाथ माताओं-बहनों को आइटम और टंच माल कहने वाले लोग हैं। उनकी हैसियत नहीं है कि हमसे आंखें मिलाकर बात कर सकें। भारत की संस्कृति, परंपराओं और सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोग कभी भला नहीं कर सकते।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी