पुलिसवाले को सलाम: मुंह से सांस देकर बचाई सांप की जिंदगी, दांव पर लगाईं अपनी जान

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम शहर में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने मुंह से सांस देकर सांप की जिंदगी बचाई। जब मौके पर लोगों ने यह नजारा देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।

नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश). अभी तक सांप काटने के बाद की इंसान को बचाने की कई खबर सुनी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक शानदार खबर सामने आई है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने मुंह से सांस देकर उसकी जान बचा ली। जिस किसी ने यह अजब-गजब मामले देखा उसने दांतों तले अपनी उंगली दबा लीं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है जो वायर हो गया।

कीटनाशक वाला पानी पी गया था सांप

Latest Videos

दरअसल, यह मामला नर्मदापुरम शहर की एक कॉलोनी का है, जहां कांस्टेबल अतुल शर्मा ने दशहरा पर लगी ड्यूटी दौरान एक सांप को जिंदगी बचा ली। कांस्टेबल ने बताया कि मेरी ड्यूटी रेलवे स्टेशन के पास कॉलोनी में लगी थी, मैंने देखा कि सांप पाइप के अंदर बैठा है और वह कोई हलचल नहीं कर रहा है। आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि किसी ने घर से बाहर निकालने के लिए पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया था। इसी पानी को सांप ने पी लिया और वो बेहोश हो गया।

सिपाही की जिंदादिली को सैल्यूट कर रहे कई अफसर

बता दें कि सिपाही ने शुरूआती तौर पर सांप को लाठी से इधर-उधर करके उसे निकालने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह बेहोश होने के करण हिला तक नहीं। इसके बाद कांस्टेबल ने डरे सांप को बचाने के लिए सीपीआर दिया। नतीजा यह हुआ कि वह हिलने लगा। करीब 1 घंटे बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया। सिपाही के इस कदम की विभाग और अन्य लोग खूब तारीफ कर रहा है। वहीं कई अफसर तो उनकी जिंदादिली को सैल्यूट कर रहे हैं।

डिस्कवरी चैनल पर देखकर सांप पकड़ना सीखा

कांस्टेबल अतुल शर्मा मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। वह फिलहाल सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में तैनात हैं। इससे पहले पचमढ़ी थाने में भी ड्यूटी दे चुके हैं। पचमढ़ी के जंगल में उन्होंने कई सांपों को पकड़ा है। अतुल का कहना है कि वह एक सर्फ मित्र भी हैं, उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर देखकर सांप को पकड़ना सीखा है। वह जब 12वीं क्लास में पढ़ते थे, तभी से सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं। जहां से भी कोई कॉल आता है, सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच जाते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा