MP Election 2023: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन पर केजरीवाल के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार- 'देश में सबसे पहले शिवराज ने शुरू की तीर्थ दर्शन योजना '

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को अपनी योजना बताई है। CM शिवराज सिंह चौहान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'जब आम आदमी पार्टी का अस्तित्व ही नहीं था, तब से एमपी में जारी है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना।'

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूं तो प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, लेकिन वरिष्ठजनों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना देश की सबसे बड़ी सामाजिक क्रांति की योजना है। प्रदेश के बुजुर्ग तो सीएम शिवराज सिंह चौहान को श्रवण कुमार तक कहते हैं। मध्य प्रदेश में यह योजना कई सालों से चल रही है। इतना ही नहीं अब तो प्रदेश सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करवा रही है। हरियाणा सरकार ने भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालित करने का ऐलान किया है।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा काला झूठ बोलकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को अपनी योजना बताई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ऐलान किए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।

Latest Videos

केजरीवाल द्वारा बोले गए इस काले झूठ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। शिवराज ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई थी।

हरियाणा भी शुरू करेगा मध्य प्रदेश जैसी योजना

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही तीर्थ दर्शन योजना की सफलता को देखते हुए हरियाणा सरकार भी इस तरह की योजना लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का ऐलान किया है। इसमें उन्होंने वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रेलवे की फ्री यात्रा की जानकारी दी। इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मिलेगा।

हरियाणा के सीएम द्वारा योजना शुरू करने को लेकर किए गए ट्वीट के अगले दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को भाजपा सरकार द्वारा अपनी सरकार की नकल करार दिया।केजरीवाल ने ट्वीट किया- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है। खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में केजरीवाल का झूठ यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब, कोई तकलीफ़ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी ख़ुशी होगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल द्वारा झूठ बोलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अरविंद जी, झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आँखें खोलकर देखिए। जब 'आप' का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है।भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' प्रारंभ की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं। अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute