MP Election 2023 : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साधा कांग्रेस पर निशाना, लगाया झूठी गारंटी देने का आरोप

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के झांसे में नहीं आने की अपील की।

भोपाल.   केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो चुनावी वादे करती है, सत्ता में आने पर उन्हें भुलाकर कुछ और करने लगती है। उन्होंने अपने गृहराज्य कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने चुनावी वादे पूरे नहीं करके प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने पांच वादे पूरे करने की गारंटी दी थी, जिनमें युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए किए गए वादे शामिल हैं।

भाजपा नेता ने कहा, पहले तो उन्होंने (कांग्रेस) युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को 3000 रुपये प्रति माह भत्ते देने की गारंटी की थी। चुनाव के बाद अब इसे कांग्रेस की मानसिकता के अनुसार बदलकर इन्होंने कहा कि सभी बेरोजगारों को नहीं बल्कि सिर्फ पिछले साल के बेरोजगारों को यह पैसा (भत्ता) हम देंगे। इस तरह बाकी बेरोजगार युवाओं को इससे (बेरोगारी भत्ता पाने वालों के दायरे से) निकाल दिये गए। दूसरा उन्होंने एक गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था, लेकिन अब कहते हैं कि सभी महिलाओं के लिए यह योजना नहीं होगी और इसके लिए एक मानक बनाने की बात करते हैं।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गृह ज्योति योजना के तहत 2000 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी एक छलावा था, क्योंकि वहां आज किसानों को भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तीन महीने में करीब 50 किसानों को खुदकुशी करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को 10 किलो चावल देने की गारंटी भी पूरी नहीं हो पाई और पांचवी गारंटी थी महिलाओं को बसों में निःशुल्क सफर के लिए पास देना। यह भी अब सभी महिलाओं के लिए नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और करप्शन के बीच रिश्ते के बारे में सभी जानते हैं। भाजपा नेता ने कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद अब इनके पास चुनावी वादों को पूरा करने और प्रदेश का विकास करने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन अपने पेट भरने के लिए इन्होंने कर्नाटक को लूट का एटीएम बना दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में ठेकेदारों के घरों से (आयकर विभाग की छापेमारी में) 109 करोड़ रुपये निकले।

उन्होंने कहा कि यही हाल छत्तीसगढ़ राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य कांग्रेस शासित राज्यों का है। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) कहते हैं कि विकास की योजनाओं के लिए उनके पास पैसे नहीं है जबकि उनके करीबी ठेकेदार के घर से अवैध नकदी बरामद हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव से पूर्व कहा था कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आएगी तो कर्नाटक एक परिवार का एटीएम बन जाएगा जो सच साबित हुआ।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रदेश को लूट का एटीएम बना दिया है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध सट्टेबाजी में लिप्त आपराधिक तत्व 508 करोड़ रुपये लेने का खुलासा हुआ है। मध्यप्रदेष में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उनका तो इंटरनेशनल कनेक्शन हैं और सब जानते हैं कि हेलीकाॅप्टर की खरीद में कमीशन कौन खाता है। उनका इशारा यूपीए सरकार के दौरान अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर खरीद से संबंधित मामले में संलिप्तता की तरफ था। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चल रही जांच का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें:  MP Elections 2023 : भाजपा के प्रचार में दौड़ रही एसयूवी पलटी, 3 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल

 

केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के लोगों से कांग्रेस की झूठी गारंटी के झांसे में नहीं आकर सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ही गारंटी है वो विकास की गारंटी है। वह युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और अवसर की गारंटी देते हैं और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात करते हैं।

 

यह भी पढ़ें:  अकाउंट रेडी रखना...मप्र विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल