
सागर। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस दौरान चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को मुंबई जाकर एक्टिंग की दुनिया में अपना करिअर बनाना चाहिए।
लाडली बहना योजना पर बोले कमलनाथ
शिवराज सिंह चौहान की योजना 'लाडली बहना' पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के नेता के वादों और घोषणापत्र में अंतर है। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना में मासिक आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 3000 रुपये करने का कहीं भी जिक्र नहीं है, जबकि उन्होंने प्रदेश की बहनों से वादा किया था। भाजपा सरकार केवल जनता को फुसलाने और झूठे वादे कर उन्हें सपने दिखाने का काम करती है।
सीएम शिवराज पर कमलनाथ पर टिप्पणी
कमलनाथ ने सागर की रहली विधानसभी सीट पर एक राजनीतिक रैली में शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज बहुत अच्छे एक्टर हैं। उन्हें तो मुंबई जाकर अभिनय के क्षेत्र में अपना करिअर बनाना चाहिए। यहां राजनीति में क्यों आ गए। अभिनय की दुनिया में वह प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने हमास के नाम पर मांगे वोट, देखें वायरल वीडियो
कुछ दिन बाद शिवराज को विदाई देंगे लोग
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के अब चार दिन बचे हैं। ऐसे में कुछ दिन में लोग शिवराज सिंह चौहान को विदाई देंगे। फिर वे एक्टिंग के मुंबई जा सकते हैं क्योंकि वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।